12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

Bokaro News : बकरीद को लेकर कई थानों में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई.

चंद्रपुरा. बकरीद को लेकर कई थानों में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. चंद्रपुरा थाना में सीओ नरेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. यह क्षेत्र हमेशा से शांति का रहा है. प्रमुख चांदनी परवीन ने त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. पुलिस पदाधिकारी कुंदन पासवान ने कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. मौके पर थाना के कुलदीप महतो, माधो टुडू, मुखिया अनुग्रह नारायण सिंह, उप प्रमुख रिंकी कुमारी सहित बिनोद दास, गणेश तिवारी, इस्लाम अंसारी, सूरज कुमार आदि थे. गांधीनगर. गांधीनगर थाना में हुई बैठक की अध्यक्षता बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने की. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना हो तो तुरंत पुलिस प्रशासन को जानकारी दें. सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. आपत्तिजनक पोस्ट किया तो कार्रवाई की जायेगी. नमाज के समय पुलिस ईदगाह व मस्जिद के सामने पुलिस की तैनाती रहेगी. गश्ती भी की जायेगी. बैठक में थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, एसआइ रवि नारायण झा, एएसआइ राजेश छतरी, कांग्रेस नेत्री पम्मी सिंह, आनंद सिंह, अफजल अनीस, मुन्ना सिंह, मो सरफुद्दीन, असलम मास्टर, शेर मोहम्मद, गोपाल नारायण सिंह, शेखर पासवान, बलाल अनीस, नसीम खान, संजय हरि, रिफत अली, मो अरशद, कालीचरण रवानी, मृत्युंजय कुमार रवानी थे. बेरमो. पेंक-नारायणपुर थाना में सीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. सीओ ने कहा कि बकरीद पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं. लोगों ने कहा कि बकरीद की नमाज सुबह सात से नौ बजे के बीच अदा की जायेगी. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने सभी से पर्व को शांति और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की. बैठक में आजसू नेता टिकैत महतो, मुखिया मोहन महतो, गुरु प्रसाद पटेल, भुवनेश्वर राम तुरी, बसारत अंसारी, मोईनुद्दीन अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी, खुर्शीद आलम, शहाबुद्दीन अंसारी, कमरूद्दीन अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी, मंजुल आलम, पुलिस पदाधिकारी घनश्याम रवि, पीनियस मुंडा, रंजन सिंह, नरेंद्र तिवारी, उमेश उजागर, कमल प्रसाद, नरेश तुरी, अशोक महतो, तुलसी प्रसाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel