14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज मुक्त आदर्श विवाह करने पर संस्था ने किया सम्मानित

कसमार के गोरियाकुदर निवासी मानुदेव गुलिआर ने पेश किया आदर्श

कसमार. दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ ने कसमार प्रखंड अंतर्गत सिंहपुर पंचायत के गोरियाकुदर निवासी मानू देव गुलिआर को दहेज रहित आदर्श विवाह करने पर सम्मानित किया. सोमवार की देर शाम को संघ के पदाधिकारियों व सुरेश बनुआर आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वर-वधु को प्रशस्ति पत्र व उपहार प्रदान किया. बताया गया कि श्री गुलिआर संघ के कसमार प्रखंड सचिव भी हैं.

युवाओं को लेनी चाहिए सीख :

वक्ताओं ने कहा कि श्री गुलिआर ने दहेज रहित विवाह कर समाज के बीच एक आदर्श पेश किया है. अन्य युवाओं को भी इससे सीख लेकर इस तरह के विवाह को बढ़ाना देना चाहिए, तभी समाज मे व्याप्त इस कुरीति को दूर किया जा सकता है. सुरेश बानूआर ने कहा कि यह अब युवक-युवतियों की जिम्मेदारी है कि वे इस कुरीति को खत्म करे. मौके पर कुड़मालि झूमर का आयोजन भी हुआ. झूमर गायिका सायमनी महतो व विकास महतो ने कार्यक्रम पेश किया.

ये थे मौजूद :

मौके पर संघ के बोकारो जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार महतो, जगदीश काडआर, संजय पुनुरिआर, दुर्गा काडआर, काशीनाथ साख़आर, देवेंद्र नाथ महतो, मुरली पुनरीआर, संजय हिंदइआर, पंचानन काडआर (दुर्गापुर उपमुखिया) अशोक बानूआर (प्रखंड उपसचिव), भूषण महतो, जनार्दन जालबानुआर, मिथिलेश केटीआर, सुभाष महतो, भुवनेश्वर महतो, अनंत महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें