Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड के निकट कथारा क्षेत्र द्वारा इको पार्क निर्माण कार्य का बोड़िया बस्ती के रैयत विस्थापितों ने बुधवार को विरोध किया. जिस जमीन पर निर्माण कार्य होने को है, उस जमीन के बदले प्रबंधन से मुआवजे की मांग की. रैयतों ने कहा कि जिस जगह पर प्रबंधन इको पार्क बनाना चाहता है, वह जमीन बोड़िया बस्ती के रैयतों की है. इसके पूर्व इको पार्क स्वांग वाशरी गेस्ट हाउस के निकट प्रबंधन बनाना चाहता था, लेकिन वहां के स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया तो अब कथारा में बनाना चाहता है. जब तक मुआवजा मिल नहीं जाता है, रैयत लोग इको पार्क बनने नहीं देंगे. उधर, रैयतों के विरोध करने पर प्रबंधन की ओर से क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं सूचना मिलने पर स्थानीय बोकारो थर्मल की पुलिस पहुंची एवं मामले को शांत कराया. इधर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जमीन सीसीएल की है. पुनः एक दो दिनों के अंदर निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर रैयतों में नारायण महतो, सोनामति देवी, घनश्याम महतो, मोहन यादव सहित बड़ी संख्या में रैयत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है