8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : राशन सामग्री की आपूर्ति बंद, छह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का संचालन ठप

Bokaro News : नावाडीह, बेरमो, गोमिया, पेटरवार, कसमार और जरीडीह के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का संचालन नौ जनवरी से ठप है.

विभाग की अनदेखी के कारण नावाडीह, बेरमो, गोमिया, पेटरवार, कसमार और जरीडीह प्रखंड में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में राशन सामग्री की आपूर्ति बंद है और इसके कारण नौ जनवरी विद्यालयों का संचालन ठप है. इन विद्यालयों में लगभग ढाई हजार छात्राएं नामांकित हैं. नावाडीह प्रखंड प्रमुख पुनम देवी ने शुक्रवार को नावाडीह के विद्यालय का निरीक्षण किया और वार्डन प्रिया कुमारी से जानकारी ली. जिला शिक्षा अधीक्षक जगरनाथ लोहरा से फोन पर बात कर शीघ्र ही नियमित रूप से विद्यालय संचालित करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं होने पर छात्राओं व अभिभावकों के साथ प्रखंड कार्यालय में आंदोलन करने की चेतावनी दी.

निरीक्षण के क्रम में वार्डन ने प्रमुख को बताया कि विभाग द्वारा कुमार ट्रेंड्स प्रो अनिल कुमार सिंह को विद्यालय में राशन सामग्री और नरेश नायक को हरी सब्जी, नॉनवेज व दूध आदि की आपूर्ति करने की जिम्मेवारी दी गयी है. अप्रैल से दिसंबर 2025 तक सामानों की आपूर्ति की गयी. लेकिन विभाग द्वारा राशि नहीं मिलने के कारण आपूर्ति बंद कर दी. इसके कारण विद्यालय बंद हो गया है. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी है. प्रमुख ने कहा कि आपूर्तिकर्ता को एक वर्ष के लिए सामान आपूर्ति करने की जिम्मेवारी दी गयी है. ऐसे में बीच में आपूर्ति बंद कर हजारों छात्राओं का भविष्य अंधकार में नहीं डाला जा सकता है. आपूर्तिकर्ता को काली सूची में डाला जाये. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि छह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का संचालन सामान आपूर्ति के अभाव में प्रभावित है. इस संबंध में राज्य सरकार को पत्राचार किया जा चुका है. निर्देश प्राप्त होते ही सामान की आपूर्ति करा कर विद्यालयों का संचालन सुचारू रूप से कराया जायेगा.

10वीं और 12वीं की छात्राओं को बुला कर ली जा रही परीक्षा

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नावाडीह की वार्डन ने बताया कि यहां कक्षा छह से नौ तक में 310, दसवीं में 65 और 12वीं में 25 छात्राएं नामांकित हैं. तीन फरवरी से मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षाएं होनी हैं. इसके कारण 10वीं और 12वीं की छात्राओं को विद्यालय बुला कर टेस्ट परीक्षा ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel