महुआटांंड़. गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के पुरान चैलिया से 13 दिन पहले जन्मी एक बच्ची के चोरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. संतोष साव और पूजा देवी की जुड़वां बच्चियों में से एक बच्ची की चाेरी शनिवार की शाम साढ़े चार बजे हो गयी. घटना के वक्त घर में पूजा देवी अपनी बच्चियों के साथ अकेली थी. सास पुनवा देवी, ससुर बासुदेव साव और ननद बाजार गये हुए थे. संतोष साव रांची में हैं और वहां मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. पूजा ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा सटाया हुआ था. वह दोनों बच्चियों को सुला कर घर के पीछे दरवाजे के पास शौचालय गयी थी. लौटीं तो एक बच्ची बिस्तर में नहीं थी. खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली. इस बीच सूचना पाते ही सास व ससुर भी पहुंचे और खोजबीन की. लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला. घटना की सूचना गोमिया थाना में दी गयी है. समाचार लिखे जाने पुलिस गांव नहीं पहुंची थी. बच्ची की मां, दादा और दादी का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है