Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा कोलियरी में चल रहे आरओएम कोयले के रोड सेल में उठाव के लिए प्रबंधन ने एक लाख टन कोयले का ऑफर भेजा है, लेकिन इस बार ग्राहकों ने मात्र दो हजार टन की ही बिडिंग की है. इस संबंध में मो जैकी, नागेश्वर यादव, मो सदाकत, मनोज कुमार आदि डीओ होल्डरों एवं लिफ्टरों ने बताया कि सेल खुलने के पहले माह कथारा कोलियरी स्टॉक संख्या-6 से आरओएम रोड सेल के लिए 20 हजार टन कोयले का ऑफर भेजा गया था. इसमें क्वालिटी खराब के कारण बड़ी मुश्किल से मात्र एक हजार टन ही कोयले का उठाव हो पाया. दूसरी बार प्रबंधन ने एक लाख टन का ऑफर भेजा, जिसमें क्वालिटी खराब के कारण कोयला खरीदार ग्राहकों ने मात्र दो हजार टन की ही बिडिंग की. इससे आसपास गांव के ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. इस संबंध में डीओ होल्डरों, लिफ्टरों ने क्षेत्र के जीएम एवं क्षेत्रीय सेल्स विभाग से वाशरी ग्रेड थ्री एवं फोर का ऑफर भेजने का आग्रह किया है, ताकि कोयले का उठाव सही तरीके से हो सके एवं रोड सेल से जुड़े लोगों का रोजगार मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

