बोकारो/पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जाला गांव में बुधवार की शाम रामनवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद से गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. गुरुवार को भी एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में दंडाधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी व पुलिस बल के जवानों ने कैंप किया. स्थिति पूरी तरह नियंत्रित व सामान्य है. पुलिस पदाधिकारी व अतिरिक्त पुलिस बल की उपस्थिति में लोग अपने घरों के कामकाज निबटाते रहे. धारा 144 लागू कर प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. फिलहाल ग्रामीणों को एक जगह पर भीड़ लगाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. पुलिस बल लगातार नजर रख रही है. जानकारी के अनुसार रामनवमी जुलूस में पथराव को लेकर दोनों समुदाय के लोगों पर मामला दर्ज किया जायेगा. फिलहाल गांव में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी गांव में कैंप कर रहे है. पुलिस बल गांव में शांतिपूर्ण माहौल के लिए चौक-चौराहे पर तैनात है. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कुछ अतिरिक्त पुलिस बल को जाला पंचायत सचिवालय व सोनाबाद पंचायत सचिवालय रखा गया है. ज्ञात हो कि बुधवार को रामनवमी के जुलूस निकालने को लेकर दो समुदाय के बीच हुए हल्की झड़प हुई. इस दौरान हल्की पत्थरबाजी के कारण एक दंडाधिकारी व कुछ पुलिसवाले घायल हो गये थे. इसे लेकर गांव में दोनों समुदाय के बीच तनाव हो गया. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसडीओ चास श्री गुप्ता व एसडीपीओ चास श्री सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और बिगड़ती स्थिति को काबू में किया.
BREAKING NEWS
पिंड्राजोरा में पदाधिकारी कर रहे हैं कैंप, स्थिति सामान्य
मामला जाला में रामनवमी के जुलूस पर पथराव का
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement