ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में ओडिशा की विधायक संझली मुर्मू भी बुधवार की सुबह लुगुबुरु पहुंचीं. लुगुबुरु गोडेत सुरेन्द्र टुडू और गोमिया सीओ आफताब आलम ने उनका स्वागत किया. बताया गया कि ओडिशा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उन्होंने तीन बसें उपलब्ध करायी थीं.
बांकुड़ा की महिला श्रद्धालु की मौत
महुआटांड़़ लुगुबुरु मार्ग में पहाड़़ चढ़ते वक्त बांकुड़ा की 50 वर्षीय अलोका सोरेन की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना मंगलवार की देर रात की है. सुबह करीब चार बजे शव चोरगांवां के रास्ते नीचे उतारा गया और बीजीएच भेज दिया गया. महिला को सांस फूलने की बीमारी थी. वह अपने पति के साथ यहां आयी थी.स्थानीय संसाधनों और कारीगरों का सम्मान
इस बार के अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में पर्यावरण के अनुकूल व्यवस्था देने का प्रयास जिला प्रशासन की ओर से किया गया है. क्षेत्र में जगह-जगह बांस की बनी बेंच व डस्टबिन लगाये गये हैं. यह स्थानीय संसाधनों और कारीगरों को भी सम्मान देने का प्रतीक है. महोत्सव में जिला प्रशासन के थीम मिट्टी-माटी हमारी पहचान को साकार करते हुए श्रद्धालुओं व अतिथियों को मिट्टी के बने बर्तन-थाली, गिलास, कटोरी में प्रसाद व भोजन परोसा गया. बोकारो डीसी अजय नाथ झा ने कहा कि इस पहल से झारखंड की पारंपरिक जीवनशैली को सम्मान मिलेगा. साथ ही स्थानीय कामगारों को भी आर्थिक व सामाजिक प्रोत्साहन मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

