बिहार के समस्तीपुर जिला के रोसड़ा बटहा निवासी 24 वर्षीय एनके राजा बिहार वाला का संकल्प व जज्बा बेमिसाल है. वह कंधे पर 16 कलशों का कांवर और 45 किलो वजनी बैग लेकर बाबा अजगैबीनाथ सुल्तानगंज से 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पैदल निकले हैं. बाबा बैद्यनाथ धाम में जल अर्पित करने के बाद आंध्र प्रदेश के श्रीसेलम स्थित मल्लिकार्जुन जाने के दौरान ललपनिया होकर गुजरे. एनके राजा ने बताया कि 23 वर्ष की उम्र में साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग, पंच केदार और चार धाम की यात्रा कर चुके है. इसी वर्ष सुल्तानगंज से केदारनाथ धाम की 1500 किमी की पैदल कांवर यात्रा 78 दिनों में की. इस बार 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद अमरनाथ और नेपाल स्थित पशुपतिनाथ धाम की यात्रा पैदल करेंगे. कांवर के एक किनारे पर तिरंगा झंडा और दूसरे किनारे पर भगवा झंडा लगा है. जगह-जगह लोग स्वागत कर रहे हैं. रात में ठहरने की व्यवस्था भी हो जा रही है. साड़म के शुभम कुमार ने भी उनकी मदद के लिए उनका बैग उठा लिया और चैनपुर तक छोड़ने के लिए साथ में पैदल चल रहा था.
इंस्टाग्राम पर हैं एक लाख से अधिक फॉलोअर
एनके राजा ने बताया कि झारखंड में लोगों का बहुत प्यार और स्नेह मिल रहा है. साड़म के संतोषी मंदिर और छरछरिया में लोगों ने आराम करने की जगह दी और बहुत मदद की. एनके राजा बिहारवाला का इसी नाम से इंस्टाग्राम एकाउंट भी है और वो अपनी यात्रा की सारी जानकारी व वीडियो इसमें पोस्ट करते रहते हैं. एक लाख से अधिक उसके फॉलोअर हैं. एनके राजा ने बताया कि उसकी यह धार्मिक पैदल कांवर यात्रा शहीद जवानों को समर्पित है. इसके अलावा अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि भी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

