10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: डिमांड लेटर में तक राशि को जरूर करें जमा, फिक्सड डिपॉजिट और पीएफ नहीं हो सकता है विकल्प

Bokaro News: बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक, सिटी पार्क में जुटे लगभग 300 रिटायर अधिकारी, समस्या व समाधान पर हुई चर्चा

बोकारो, बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन (बीएसआरइए) के कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को सिटी पार्क में हुई. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एचसीपी वर्णवाल ने की. रिटायर अधिकारियों के समस्या व समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई. पेंशन के संबंध में अपील की गयी कि डिमांड लेटर में आये रकम को अवश्य जमा किया जाना चाहिए, क्योंकि इसका विकल्प फिक्सड डिपॉजिट और पीएफ नहीं हो सकता है.

कहा गया कि पेंशन की रकम हर माह आयेगी. भारी धन के लिए अपने सगे-संबंधी ही कभी बेटी या बेटे की पढ़ाई या मकान खरीद या अन्य के नाम पर पैसा को खर्चा करा देते हैं और बाद में अपनी ही संतान के सामने भीख मांगने की नौबत आ जाती है. दूसरी बात यह कि एक इंश्यूरेंस स्कीम है और यह लाभ पीएफ या एफडी में नहीं मिलने वाला है. इसलिये बिना किसी के बहकावे में आये इस अवसर को गंवाना उचित नहीं है. पेंशन के लिए गणना 2019 के सितंबर से नहीं की जा सकती है. फोर्स इसमें सुधार करा कर ही दम लेगी. पर्क के मिले पैसे में कोर्ट के आदेश के अनुसार 18% इंटरेस्ट देने के आदेश को लागू होगा. यह पेमेंट फरवरी में हो जायेगा. इससे पहले 80 वर्ष से अधिक उम्र के पूर्व इडी एनके सिंह, आरएन प्रसाद, उपाध्यक्ष डीपी सिंह व अवर महामंत्री एसएस गुप्ता को समानित किया गया.

मेडिक्लेम में और सुधार के लिए मीटिंग में होगा निर्णय : रामआगर

महामंत्री राम आगर सिंह ने कहा कि मेडिक्लेम में और सुधार के लिए अप्रैल 9-10 को रांची में आयोजित होने जा रहीं फोर्स की अपैक्स कौंसिल की मीटिंग में निर्णय होगा. श्री सिंह ने लीज होल्डर्स के महामंत्री एलएन केशरी नॉमिनेशन वाले मामले को जल्द सुलझाने के लिए प्रयास करने की बात की. 2014 के सितंबर से पहले रिटायर हुए लोगों को इपीएस पेंशन से वंचित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के संबंध में क्या हो रहा है… के प्रश्न के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि इसकी सुनवाई के लिए एक स्पेशल लीव पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गयी है, जिसकी सुनवाई 10 फरवरी को हुईं थी. सरकार को नोटिस जारी हुआ है और इसकी अगली सुनवाई पांच मार्च को होनी है. तबतक इंतजार करने की अपील की गयी. सेफ्टी के विभाग के प्रमुख से 1994 में रिटायर आरएन प्रसाद ने अपने जीवन और संघर्ष व समय की पुकार कविता सुनाई.

ये थे मौजूद

बैठक में पूर्व इडी कार्मिक एनके सिंह, पूर्व महाप्रबंधक आइटी मधुसुदन शर्मा, महाप्रबंधक अग्निशमन व सुरक्षा एसपी सिंह, एसोसिएशन की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष एमपी सिंह, उपाध्यक्ष डीपी सिंह व चंद्रमा सिंह, अवर महामंत्री एसएस गुप्ता, मंत्री उदय शर्मा, रणजीत सिन्हा, नरेंद्र कुमार, आरकेपी सिंह. कोषाध्यक्ष बीके बिपिन व सहायक कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह सहित लगभग 300 रिटायर अधिकारी शामिल हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel