24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमित भूमि पर संचालित 30 से अधिक दुकानें ध्वस्त

लक्ष्मी मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ चला बीएसएल का बुलडोजर

बोकाराे. जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ बीएसएल का बुलडोजर सोमवार को लक्ष्मी मार्केट सेक्टर चार में चला. अतिक्रमित भूमि पर संचालित 30 से अधिक दुकान को ध्वस्त किया गया. फुटपाथ पर बीएसएल की जमीन का अतिक्रमण कर दुकानदारों ने सड़क तक साम्राज्य फैला दिया था. मतलब, दुकान के आगे सड़क तक दुकानदारी और दुकान के पीछे घर और स्टोर. इससे लक्ष्मी मार्केट का पार्किंग स्थल भी प्रभावित हो रहा था. सुबह-शाम बाजार में जाम लग रहा था.

यहां उल्लेखनीय है कि बीएसएल की ओर से दुकानदारों को सड़क से 20 फीट अंदर दुकानदारी करने व अवैध निर्माण को हटाने का चेतावनी कई बार दी गयी थी. बावजूद, दुकानदार अपनी जगह अड़े हुए थे और अवैध निर्माण को नहीं हटा रहे थे. सोमवार को बीएसएल के नगर सेवा विभाग के लैंड एंड एसेट के महाप्रबंधक एके सिंह अपनी टीम व होमगार्ड के जवानों के साथ लक्ष्मी मार्केट पहुंचे. साथ में, एक जेसीबी मशीन भी थी. श्री सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया.

बीएसएल की पानी-बिजली की भी चोरी का आरोप :

बीएसएल की जमीन अतिक्रमित कर दुकान चला रहे दुकानदार बीएसएल की पानी-बिजली की भी चोरी का भी आरोप है. अतिक्रमण हटाने के दौरान इसका खुलासा हुआ कि दुकानदारों ने पानी और बिजली का अवैध कनेक्शन लिया हुआ है. मार्केट के पार्किंग एरिया पर भी अतिक्रमण कर रखा है. इससे सेक्टरवासियों को साथ-साथ प्लाॅटधारियों को भी परेशानी हो रही थी. अतिक्रमण का आलम यह है कि वाहन खड़ी करने के लिये जगह नहीं है. अभियान के बाद चारों तरफ मलबा बिखरा हुआ था.

कुछ को दी गयी चेतावनी, आठ अप्रैल को फिर चलेगा अभियान :

अभियान के दर्जनों दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. कुछ दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. बताया गया अगले सोमवार (आठ अप्रैल) तक अवैध निर्माण हटा लें. अगर दुकान को लाइसेंस मिला है, तो जितनी जमीन दी गयी है, उसी में दुकान को समेट लें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. बीएसएल के अधिशासी निदेशक-कार्मिक व प्रशासन राजन प्रसाद के दिशा-निर्देश व नेतृत्व में नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार व लैंड एंड एसेट के महाप्रबंधक एके सिंह अभियान को मूर्त रूप देने में जुटे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें