नावाडीह. झामुमो युवा मोर्चा की नावाडीह प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर शनिवार को कटघरा स्थित देवी महतो इंटर कॉलेज परिसर में पार्टी की बैठक हुई. मुख्य रूप से युवा नेता अखिलेश महतो व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पुनम देवी उपस्थित थे. अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित सोरेन व संचालन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेंब्रम ने किया. अध्यक्ष पद के लिए निर्मल महतो, शम्सजहां अंसारी, इरफान अंसारी व खुदाबक्श राय, सचिव पद के लिए विकास तुरी, राजेश मुर्मू, आबिद अंसारी, अफताब आलम, धनेश्वर महतो व जावेद आलम तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए नौसाद अंसारी, राजेश महतो व इलायास अंसारी ने दावेदारी पेश की. अंतिम समय तक तीनों पद के लिए आम सहमति नहीं बन सकी.
केंद्रीय कमेटी करेगी चयन
निर्णय लिया गया कि सभी का नाम केंद्रीय कमेटी को भेजा जायेगा और वही से चयन होगा. अखिलेश महतो ने कहा कि युवा कार्यकर्ता पद के लिए नहीं, पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करें. गांव-गांव के युवाओं को संगठन में जोड़ कर परिवार की तरह कार्य करें. मौके पर युवा मोर्चा के जिला सचिव तापेश्वर महतो, महिला मोर्चा की बबिता देवी, मालती देवी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, राउफ अंसारी, जयलाल महतो, भरत दास, अनु खान, कौलेश्वर महतो, शाहीद अंसारी, प्यारेलाल महतो, हेमलाल मरांडी, मन्टु नायक, नीलकंठ महतो, जानकी महतो, नागेश्वर साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

