चंद्रपुरा, डीवीसी हाइ स्कूल चंद्रपरा के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का दो दिवसीय महामिलन समारोह पांच सितंबर से शुरू होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें वर्ष 1967 से 1997 तक के बैच के विद्यार्थी भाग लेंगे. चार सितंबर से देश-विदेश से पूर्व विद्यार्थियों का आना शुरू हो जायेगा. सीटीपीएस के परियोजना प्रधान वीएन शर्मा ने बुधवार को स्कूल आकर तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ एचएम प्रजापति, मो ओमेर सहित समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद सिंह आदि थे.
300 पूर्ववर्ती विद्यार्थी होंगे शामिल
बुधवार की शाम को आयोजन समिति की ओर से प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि समारोह में 300 पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल होंगे. मुख्य संयोजक टीवी व फिल्म कलाकर विनोद आनंद ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुरानी यादों का ताजा करना है. पहले दिन गुरुजनों को सम्मानित किया जायेगा. प्रेस काॅन्फ्रेंस में कोर कमेटी के चंद्रशेखर सिंह, संजय चौहान, संजीव श्रीवास्तव, राजीव रंजन श्रीवास्तव, विनोद कुमार, राहुल सिन्हा, विश्वजीत सिंह, शैलेंद्र कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

