नावाडीह. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत दहियारी पंचायत के पुरानी दहियारी में श्री श्री 1008 सीताराम नवाह्न परायण महायज्ञ रविवार से शुरू हुआ. सुबह गाजे-बाजे और झांकी के साथ कलश यात्रा निकली. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां शामिल हुईं और यमूनिया नदी के यात्री घाट पहुंची. यहां आचार्य संजय शास्त्री ने कलशों में जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची और विधि-विधान से यज्ञ की शुरुआत हुई. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गयी और शरबत पिलाया गया. जिप सदस्य महेंद्र प्रसाद ने बताया कि दैनिक पूजन के साथ-साथ प्रतिदिन शाम सात बजे से 10 बजे तक हरिद्वार के स्वामी हंसानंद गिरि जी महाराज राम कथा सुनायेंगे. कलश यात्रा में पूर्व मंत्री बेबी देवी, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, आजसू नेत्री यशोदा देवी, मुखिया धनेश्वरी देवी, पंसस सरोजा देवी, पूर्व मुखिया बसंत राय, रणविजय सिंह, मानस तुरी, भाजपा नेता फूलचंद किस्कू, छत्रबली पंडित, यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष भीम साव, सचिव घनश्याम पंडित, कोषाध्यक्ष ईश्वर साव, मुख्य यजमान दीपचंद साव, सुंदिया देवी, ग्रामीण किशुन साव, सुखदेव पंडित, घनश्याम पंडित, जगदीश पंडित, पूरण साव, लालचंद साव, झरी साव आदि शामिल थे.
स्वांग में पांच दिवसीय यज्ञ का हो रहा आयोजन
गोमिया. स्वांग उतरी स्थित महावीर स्थान शिव मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ रविवार से शुरू हुआ. सुबह गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा पुराना माइनस, मल्लाह टोली, भुइयां टोली होते हुए कोनार नदी तट पहुंची. कलशों में जल भर कर पुनः यज्ञ मंडप पहुंची. इसके बाद हवन और पूजन हुआ. अनुष्ठान आचार्य पंडित गोवर्धन शास्त्री, पंडित संजय पांडेय द्वारा कराये जा रहे हैं. बताया गया कि यज्ञ के दौरान प्रतिदिन शाम में साध्वी लक्ष्मी रामायणी का प्रवचन कार्यक्रम होगा. कलश यात्रा में पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य डाॅ सुरेंद्र राज, मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, आदित्य पांडेय, पंकज पांडेय, राहुल पांडेय, बिट्टू पांडेय, सुजीत पांडेय, बिट्टू कुमार रवानी, अमृत लाल, संजय सिंह, निर्मल निषाद, देवानंद रवानी, विशाल कुमार, पप्पू पाठक आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

