21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहां लिखी गई थी संताल संस्कृति की नींव वह आज भी है आस्था का सबसे बड़ा केंद्र, जानें लुगुबुरु घांटाबाड़ी का इतिहास

Luguburu Ghantabari: ललपनिया के बोकारो स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ संताल समुदाय की आस्था, संस्कृति और परंपरा का प्रमुख केंद्र है. मान्यता है कि यहीं संताल समाज के रीति-रिवाजों और संविधान की रचना हुई थी. कार्तिक पूर्णिमा पर यहां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन आयोजित होता है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.

Luguburu Ghantabari, बोकारो : बोकारो जिले के ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ संताल समुदाय के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान का प्रतीक है. माना जाता है कि यहीं लुगु बाबा की अध्यक्षता में संताल समाज की परंपराएं, रीति-रिवाज और जीवन शैली से जुड़े नियम तैयार किए गए थे, जिन्हें संताली संविधान भी कहा जाता है. दोरबार चट्टानी के इस पवित्र स्थल पर हजारों वर्ष पहले संतालियों की लंबी सभा हुई थी. माना जाता है कि इस दौरान खेती-बारी से लेकर जीवन के सभी नियम और परंपराएं निर्धारित हुईं. आज भी यहां धान कूटने के लिए प्रयुक्त ‘उखुड़ कांडी’ (उखल) के अवशेष मौजूद हैं, जो उस इतिहास का प्रमाण देते हैं.

सीता झरना सबसे बड़ा आस्था का केंद्र

यहां बहने वाला पवित्र ‘सीता झरना’ श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. विश्वास है कि इस जल के सेवन से कई बीमारियां दूर हो जाती हैं. झरने के पास मौजूद गुफा को लोग ‘लुगु बाबा का छटका’ कहते हैं. मान्यता है कि इसी गुफा मार्ग से लुगु बाबा पहाड़ के सात किलोमीटर ऊपर स्थित ‘लुगुबुरु पुनाय थान (घिरी दोलान)’ तक आते-जाते थे.

Also Read: धनबाद में कार ने छीनी मासूम की जिंदगी: पिता के सामने 2 साल की बेटी कुचली गयी, छाया मातम

सात आराध्यों की पूजा होती है यहां

दोरबार चट्टानी पुनाय थान में मरांग बुरु, लुगुबुरु, लुगु आयो, घांटाबाड़ी गो बाबा, कपसा बाबा, कुड़ीकीन बुरु और बीरा गोसाईं सहित सात आराध्यों की पूजा होती है. कार्तिक पूर्णिमा पर यहां तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन आयोजित होता है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं.

संताल समाज प्रकृति संरक्षण का संकल्प लेते हैं

सम्मेलन में संताल समाज प्रकृति संरक्षण, भाषा, संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने का संकल्प लेते हैं. संताल धर्म प्रकृति की उपासना पर आधारित है. जाहेरगाढ़ (सरना स्थल) संतालियों का प्रमुख पूजा स्थल है, जहां सखुआ वृक्षों के बीच देवताओं की पूजा होती है.

ललपनिया रांची से 90 किमी दूर है लुगुबुरु घांटाबाड़ी

ललपनिया रांची से 90 किमी, दुमका से 218 किमी और मिदनापुर (प. बंगाल) से 307 किमी दूर है. यहां पेटरवार–गोमिया और रामगढ़–नयामोड़ रूट से पहुंचा जा सकता है. नजदीकी रेलवे स्टेशन गोमिया (17 किमी) और रांची रोड (33 किमी) हैं. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

Also Read: Jharkhand Cabinet: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत अब मिलेंगे दो लाख रुपए, हेमंत कैबिनेट से 13 प्रस्तावों पर मुहर

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel