Bokaro News : चैती छठ पर बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर गुरुवार को छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. फुसरो शहर के हिंदुस्तान पुल फुसरो, करगली गेट, रामबिलास स्कूल बेरमो के समीप, बालू बैंकर, ढोरी खास आदि घाटों में दामोदर नदी तट पर अर्घ्य देने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इसके अलावा तालाबों, नहर, जलाशय आदि में भी अर्घ्य दिया गया. हिंदुस्तान पुल के पास घाट में भाजपा जिला महामंत्री विक्रम कुमार पांडेय सहित कई समाजसेवी व राजनीतिक दल के नेता भी अर्घ्य देने पहुंचे. यहां इस दौरान ‘ सुनलीं अरजिया हमार हे छठी मंईयां…, सांझ भइल छठी मंईयां…., सवा लाख के साड़ी भींजे…’ आदि गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया. शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जायेगा.
स्टॉल लगा कर किया दूध, गन्ना, प्रसाद का वितरण :
समाजसेवियों ने जगह-जगह स्टॉल लगाकर प्रसाद, गन्ना, आम की लकड़ी, आम का दातुन, गाय का दूध आदि का वितरण किया. फुसरो के हिंदुस्तान पुल के समीप नव युवक संघ महावीर मंदिर नया रोड फुसरो द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर समिति के चिकू शर्मा, रमेश स्वर्णकार, सिकंदर ठाकुर, सर्वन साव, संतोष उपाध्याय, आलोक अग्रवाल, बिट्टू कुमार, राहुल सिंह, प्रकाश केशरी, जगरनाथ महतो, मुकेश केशरी, विकास केशरी, रजनीकांत पांडेय, सूर्यकांत पांडेय आदि मौजूद थे. प्रयास एक कोशिश संस्था एवं फ्रेंड्स क्लब फुसरो के भरत वर्मा, रूपेश वर्मा, साहिल सिंह, नीतीश त्रिपाठी, सुरेश वर्मा, कुंदन वश्विकर्मा, शुभम वर्मा, नितेश सिंह आदि मौजूद थे. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल, सचिव पूनम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीषा केरिवाल, सीमा गोयल, कुसुम अग्रवाल, उमा अग्रवाल, मनीषा राठी, गरिमा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, संगीता, खुशबू, रिंकू, पुष्पा आदि लोग थे. सूर्य नारायण सेवा दल के विक्रांत शर्मा, मुकुंद खतरी, दिवाकर कुमार आदि मौजूद थे.बरनवाल महिला समिति फुसरो बेरमो ने हिंदुस्तान पुल के समीप फल का वितरण किया. मौके पर समिति की अध्यक्ष अर्चना बरनवाल, संरक्षिका मंजू बरनवाल, श्वेता, पुष्पलता, पुष्पा, सविता, रानी, सोनी, गीता, रेखा, आशा, किरण, रुबी, रेखा, सरोज, जागृति, विशाखा, कृशिका, निशांत, केशव, तेजू, वीरू व बरनवाल युवक संघ के संरक्षक प्रदीप भारती, मदन बरनवाल, अध्यक्ष रामचंद्र बरनवाल, सचिव पिंटू बरनवाल, कोषाध्यक्ष विनय बरनवाल आदि मौजूद थे.
भंडारीदह दामोदर नदी पट पर उमड़े श्रद्धालु
फुसरो नगर. चंद्रपुरा प्रखंड के कई गांवों में चैती छठ के अवसर पर गुरुवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. भंडारीदह दामोदर नदी तट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. दामोदर तट में एसआरयू भंडारीदह कॉलोनी व चीरूडीह गिरि टोला नावां बांध में छठव्रती जुटे और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है