बेरमो. देश के 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों का मजदूर कन्वेंशन 18 मार्च को नयी दिल्ली स्थित बहादुर शाह जफर मार्ग में स्थित प्यारेलाल भवन में होगा. इसमें इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एक्टू, यूटीयीसी, सेवा सहित अन्य यूनियनें शामिल हैं. सिर्फ बीएमएस इस कन्वेंशन में शामिल नहीं रहेगा. झारखंड से इस कन्वेंशन में भाग लेने के लिए झारखंड एटक के कार्यकारी अध्यक्ष सह जेबीसीसीआइ सदस्य लखन लाल महतो सोमवार को दिल्ली रवाना हुए. उन्होंने कहा कि इस कन्वेंशन में चार श्रम संहिता की अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन की घोषणा हो सकती है. 44 श्रम कानूनों के स्थान पर चार लेबर कोड अप्रैल से सरकार लागू करना चाह रही है. देश के स्किल वर्कर्स के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है. देश के कल -कारखाने बेचे जा रहे हैं. कोरोना काल में बंद हुए उद्योग-धंधे आज तक नहीं खुले. इन सभी सवालों पर कन्वेंशन में विस्तार से चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है