बेरमो, करगली बाजार में समाजसेवी चुन्नू सिंह के आवास में रविवार को कोयलांचल के श्रमिक नेता डॉ आरजे सिंह की 12वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि स्व सिंह ने कोयला मजदूरों के लिए काफी कुछ किया. कई लोगों को नियोजन दिलाया. कहा कि आज कोल इंडिया में आउटसोर्सिंग का दौर चल रहा है. एक समय आयेगा कि फिर से नेशलाइजेशन होगा. भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि समाज में समसरता कायम रखने की जरूरत है. भाजपा नेता विक्रम पांडेय, देवीदास, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, गणेश मल्लाह, जवाहर लाल यादव, राजन साव, महारुद्र नारायण सिंह, सत्येंद्र सिंह व देवीदास ने भी संबोधित किया. मौके पर योगेश तिवारी, सुधीर किशन, अशोक सिंह, आशीष कुमार, विनय दुबे, राकेश सिंह, प्रशांत सिंह, मृत्युंजय पांडेय, राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रशांत चौधरी, निमाई सिंह चौहान, दिलीप अग्रवाल, दिलीप शर्मा, जितेंद्र सिंह, उदेश दुबे, राजन साव, मिथिलेश शर्मा, सत्येंद्र सिंह, मृत्युंजय पांडेय विनय दुबे, रोहित मिश्रा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

