फुसरो, भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती शुक्रवार को जगह-जगह मनायी गयी. फुसरो के पटेल नगर स्थित चौक में लोगों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो ने कहा कि सरदार पटेल देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले महानायक थे. मौके पर पर चिंतामणि महतो, भाजपा नेता धनेश्वर महतो, झामुमो के मदन महतो, यूनियन नेता धनेश्वर महतो, बैजनाथ महतो, आजसू नेता महेंद्र चौधरी, देवनारायण महतो, मनोज रजक आदि थे.
बीडीए कॉलेज पिछरी में प्रभारी प्राचार्य प्रो असित कुमार घोषाल सहित शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि सरदार पटेल ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था, जो एकता के सूत्र में बंधा हो. मौके पर डॉ पंकज कुमार जोरियार, प्रो मुकुल कुमार पाठक, डॉ विनय कुमार सिंह, प्रो केतकी सिन्हा, प्रो दाऊद अंसारी, प्रो एएम अंसारी, प्रो डेजी सिंह, प्रो वासुदेव रविदास, डॉ संध्या कुजूर, प्रो सुकुंडा कुजूर, प्रो मुस्कान, हर्षित बरनवाल, सुंदरम मिश्रा, शेखर आदि थे. सीसीएल बीएंडके एरिया प्रबंधन की ओर से भी कार्यक्रम किया गया. जीएम चितरंजन कुमार सहित अधिकारियों व यूनियन नेताओं ने सरदार पटेल की चित्र पर पुष्प अर्पित किये. कर्मियों ने एकता और अखंडता की शपथ ली. जीएम ने कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए. इसके बाद जीएम ने ई पलेज सेंटर और सेल्फ प्वाइंट का उद्घाटन किया. मौके पर एएफएम ज्ञानेंदु चौबे, एरिया सेल ऑफिसर वीएन पांडेय, एसओ इएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओ पीएंडए विनय रंजन टुडू, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, अरहान अंसारी, सतीश कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, भविष्य भारती, लव कुमार आदि थे. सीसीएल ढोरी व बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालयों में सरदार पटेल की जयंती मनायी गयी. ढोरी में जीएम रंजय सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक अभिषेक सिन्हा, सुरेश सिंह, तौकीर आलम, जिप सदस्य नीतू सिंह सहित यूनियन नेता आर उनेश, कुंजबिहारी, महारुद्र सिंह, कैलाश ठाकुर, गोवर्धन रविदास आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये. जीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधा था. इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्ति का संदेश दिया. मौके पर महेंद्र चौधरी, जयनाथ मेहता, गोवर्धन रविदास, अरुण कुमार थे. झामुमो फुसरो नगर समिति की ओर से करगली गेट स्थित शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन कार्यालय में कार्यक्रम किया गया. लोगों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और एकता का संकल्प लिया. मौके पर भोलू खान, मदन महतो, नगर अध्यक्ष दीपक महतो, टीकू महतो, महताब खान, दीपक गुप्ता, रिंकू खान, मुन्ना उरांव, महेंद्र महतो, मनोज रजक, जय लाल महतो, निर्मल महतो, पंकज महतो थे. चंद्रपुरा. आरपीएस डिग्री कॉलेज चंद्रपुरा में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रो मनोज कुमार यादव ने कहा कि सरदार पटेल को उनकी मजबूत नेतृत्व क्षमता की वजह से लौह पुरुष की उपाधि दी गयी. मौके पर प्रो इंद्रदेव महत, प्रो प्रदीप कुमार सिंह, प्रो काली चारण महतो, प्रो विनदेश्वरी सिंह , प्रो हरि लाल यादव, प्रो ओम प्रकाश, प्रो कुणाल किशोर, प्रो नसीम अख्तर, प्रो रवि शंकर साहू, प्रधान लिपिक मीना कुमारी आदि थे. ललपनिया. सरस्वती शिशु मंदिर, साड़म में हुए कार्यक्रम में उनके कार्यों पर प्रकाश डाला गया. मौके पर प्रधानाचार्य राजेश प्रसाद, गीता सलूजा, श्रीती सिंह, हिमांशु राउत, सुरेंद्र प्रसाद, महावीर दे, अजीत नारायण प्रसाद, भोला ठाकुर, कुमारी अन्नु, सोनिका कुमारी, रमण कुमार आदि थे.राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान पर प्रकाश डाला
स्वामी रामकृष्ण परमहंस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दुगदा में सचिव सह निदेशक शंकर प्रसाद स्वर्णकार ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया. प्राचार्य डॉ चन्द्र सिंह भाटी, प्रशासनिक पदाधिकारी पूनम प्रसाद, प्राध्यापक जयश्री साह सहित सभी प्राध्यापकों ने पुष्प अर्पित किये. कार्यक्रम में बसंत कुमार, सच्चिता कुमारी, सोमनाथ बाउरी, अमरेंद्र कुमार, रितिका कुमारी, दीपक कुमार पॉल, शशांक कुमार आदि थे. ललपनिया. डिग्री कॉलेज गोमिया में प्राचार्या डॉ. सरिता श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों ने स्व पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किये. प्राचार्या ने उनके जीवन, आदर्शों और राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान पर प्रकाश डाला. देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा बनाये रखने का संकल्प लिया गया. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर नितिन चेतन तिग्गा, मनोहर मांझी, डॉ गीता कुमारी, डॉ विजय कुमार मंडल, डॉ रामा शंकर पटेल, डॉ सुलभा कुमारी, पंकज सिंह, रोशन कुमार दास, अमित कुमार करमाली, अजय कुमार देव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

