कसमार. कसमार प्रखंड के धधकिया निवासी समाजसेवी भुवनेश्वर मुंडा (76 वर्ष) नहीं रहे. बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया. स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो, गोमिया के जिप सदस्य सह पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के प्रतिनिधि आकाशलाल सिंह, मुखिया हारू रजवार, पंसस रवि कुमार आदि ने मौके पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किया. दोपहर को खांजो नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. मालूम हो कि स्व मुंडा पहले सीसीएल, बेरमो में सेवारत थे. चार दशक पहले पंचायत चुनाव के लिए नौकरी से त्यागपत्र दे दिया. उसके बाद सामाजिक क्षेत्र में समर्पित हो गए. इन्होंने पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के साथ लंबे समय तक क्षेत्र में सक्रिय राजनीति भी की. वह कुछ वर्षों से बीमार भी चल रहे थे. वह अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र, एक पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं. बड़े पुत्र मुरलीधर मुंडा बोकारो इस्पात संयंत्र में सेवारत हैं. मंझले पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर मुंडा पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के सक्रिय कार्यकर्ता हैं एवं कई वर्षों तक कांग्रेस पार्टी के कसमार प्रखंड अध्यक्ष रह चुके हैं. छोटे पुत्र विजय मुंडा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इसरी बाजार शाखा में वरीय प्रबंधक के पद पर सेवारत हैं. निधन पर सीपीएम नेता शकूर अंसारी, पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुनील कपरदार, समाजसेवी घनश्याम महतो, फणींद्र मुंडा, पंचम मोदी, सिद्धेश्वर प्रजापति, मंटू रजवार, सुखदेव महतो, किशोर कांत, चंडीदास मुखर्जी, मोतीलाल मुंडा, बच्चन मुंडा, महावीर मुंडा, गोपाल मुंडा, कुंवर मुंडा, सावंत मुंडा, बसंत मुंडा, यशवंत मुंडा, नरेश मुंडा, समेत अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है