13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karma Puja 2021 : करम महोत्सव में बोले विधायक लंबोदर महतो, भाषा व संस्कृति है झारखंड की मूल पहचान

झूमर प्रतियोगिता में कुल 25 दल शामिल हुए. इनमें स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज का दल प्रथम, अन्ना हजारे झूमर पार्टी गोनियाटो (नावाडीह) द्वितीय, भूषण महतो ग्रुप बगदा तृतीय, सेंवाती क्लब चतुर्थ और हरिजन विकास सांस्कृतिक दल तथा जाहेर आयो सरना दल केदला को पंचम पुरस्कार प्रदान किया गया.

Karma Puja 2021, बोकारो न्यूज (दीपक सवाल) : झारखंड के बोकारो जिले के कसमार प्रखंड स्थित सिंहपुर (प्लस टू उच्च विद्यालय, हरनाद के परिसर) में गुरुवार को जागो-जगाओ सांस्कृतिक कला मंच एवं सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के द्वारा करम महोत्सव सह झूमर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें विभिन्न गांवों के झूमर दलों ने अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान करम गीतों एवं झूमर से पूरा गांव झूम उठा. प्रसिद्द खोरठा गायक सुकुमार व बासु बिहारी ने भी गीत गाकर सबों को झूमने को विवश कर दिया. बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि भाषा और संस्कृति ही झारखंड की मूल पहचान हैं. इसे अक्षुण्ण बनाए रखने की जरूरत है.

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो मुख्य अतिथि व बेरमो एसडीओ अनंत कुमार विशिष्ट अतिथि थे. डॉ लंबोदर ने कहा कि करम पर्व प्रकृति और संस्कृति के प्रति आस्था और प्रेम का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि भाषा और संस्कृति ही झारखंड की मूल पहचान हैं. इसे अक्षुण्ण बनाए रखने की जरूरत है. विधायक ने विकास कार्यों की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाओं पर काम चल रहा है.

Also Read: झारखंड में करमा पूजा की धूम, मांदर की थाप पर थिरक रहे पांव

एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि करम पर्व झारखंडी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. यह खुशी की बात है कि कसमार में काफी संख्या में संस्कृतिकर्मी हैं. संस्कृति के क्षेत्र में उन सभी का योगदान सराहनीय है. देर रात तक चले इस महोत्सव के दौरान झूमर प्रतियोगिता में कुल 25 दल शामिल हुए. इनमें स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज का दल प्रथम, अन्ना हजारे झूमर पार्टी गोनियाटो (नावाडीह) द्वितीय, भूषण महतो ग्रुप बगदा तृतीय, सेंवाती क्लब चतुर्थ और हरिजन विकास सांस्कृतिक दल तथा जाहेर आयो सरना दल केदला को पंचम पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर मंच के द्वारा कलाकारों को शॉल देकर सम्मानित किया गया.

Also Read: झारखंड में करमा पर्व व विश्वकर्मा पूजा को लेकर अलर्ट,अखड़ा व प्रतिमा विसर्जन के दौरान एहतियात बरतने का निर्देश

मौके पर बीडीओ विजय कुमार, सीओ प्रदीप कुमार शुक्ला, थाना प्रभारी अनिल कुमार, विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य विमल कुमार जायसवाल, मुखिया विष्णुचरण महतो, आजसू के प्रखंड अध्यक्ष महेंद्रनाथ महतो, सचिव उमेश कुमार महतो, प्रसिद्द खोरठा गीतकार विनय तिवारी, साहित्यकार सुरेश नारायण राठौर, सुकुमार, बासु बिहारी, महेंद्रनाथ गोस्वामी ‘सुधाकर’, प्रदीप कुमार ‘दीपक’, घनश्याम महतो, जलेश्वर महतो, सरयू महतो, मुक्तेश्वर तुरी, समाजसेवी उमेश कुमार जायसवाल, सरस्वती सिंह, निशाकर दे, संजय महतो, गुलाबचंद्र, अमरदीप महाराज, कमलेश्वर महतो, कैलाशचंद्र महतो, सचिव सह निदेशक विनोद कुमार महतो ‘रसलीन’, राजेश कुमार मुर्मू, सुनील कालिंदी, प्रेमचंद कालिंदी, दशरथ महतो, विकास कुमार, विजय कुमार, अमर कुमार आदि मौजूद थे. संचालन मंच के अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने किया.

Also Read: Train News : रांची-हावड़ा ट्रेन 29 सितंबर से हटिया से खुलेगी, सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन में लगेगा एक्स्ट्रा कोच

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें