Bokaro News : हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो एवं संपूर्ण विस्थापित के चंद्रपुरा में चल रहे छाई बंदी के 44वें दिन हाइवा एसोसिएशन एवं विस्थापित के समर्थन में बुधवार को आंदोलन स्थल पर झामुमो के कई नेता पहुंचे. झामुमो के युवा नेता अखिलेश महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ रतनलाल मांझी, केंद्रीय सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, केंद्रीय सदस्य जयनारायण महतो, चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो, सचिव सुनील टुडू,नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेंब्रम, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रणजीत महतो, चंद्रपुरा रांगामाटी पंचायत अध्यक्ष थॉमस टुडू आदि ने यहां आंदोलन कर हाइवा ऑनरों व विस्थापितों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना. एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो सहित ऑनरों ने अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराते हुए सारी समस्याएं रखीं. निर्णय लिया गया कि यदि एक सप्ताह में नयी निविदा प्रक्रिया नहीं की गयी तो डीवीसी सीटीपीएस एवं बीटीपीएस प्लांट गेट को झामुमो जिला कमेटी के बैनर तले गेट जाम किया जायेगा. अखिलेश महतो व रतनलाल मांझी ने कहा कि डीवीसी छाई बंदी पर जल्द निर्णय ले. अन्यथा झामुमो आंदोलन शुरू करेगा. मौके पर एसोसिएशन के अंशु राय, कुणाल महतो, शंभु महतो, मुन्ना विश्वकर्मा, युगल साव, मो. कादिर सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

