14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन ने किया उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

अधिकार मांगने पर विस्थापित ठेका मजदूरों को काम से हटाया जा रहा : गोहाई

बोकारो. ठेका मजदूरों की मांग को लेकर मंगलवार को झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन की ओर से बोकारो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद यूनियन के महामंत्री डीसी गोहाई के नेतृत्व में सात सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. महामंत्री श्री गोहाई ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र के विस्थापित बेरोजगार नौजवान आज जो स्थाई नौकरी का मोह भंग होने पर ठेका मजदूरी में काम करने के लिए दर-दर भटक रहा है, इन विस्थापित ठेका मजदूर को काम करने पर भी ना ही न्यूनतम मजदूरी, ना ही पीएफ व श्रम कानून के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित वंचित रखा जा रहा है. श्री गोहाई ने बताया कि इनॉक्स इंडिया लिमिटेड जो ऑक्सीजन उत्पादन का काम करता है, इसमें लगभग 100 विस्थापित ठेका मजदूरों को अपने हक अधिकार मांगने पर गैर कानूनी तरीके से काम से हटा दिया गया है और इन मजदूरों का बैंक अकाउंट, एटीएम भी ठेकेदार द्वारा जबरन रख लिया गया है. मौके पर फ्लोरा लकड़ा, लक्ष्मी देवी, प्रतिभा देवी, अनीता देवी, अरविंद कुमार, बबलू रविदास, बलजीत कुमार,अलाउद्दीन हुसैन,अब्दुल हक, गणेश प्रसाद महतो, जहांगीर अंसारी, रहमत अली, संदीप कुमार, भीम महतो, प्रदीप कुमार तुरी, तारकेश्वर सिंह, रामनंदन यादव, देवानंद महतो, छोटू सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें