नावाडीह. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत बिरनी के रहने वाले झारखंड आंदोलनकारी युगल किशोर महतो का 36वां शहादत दिवस झामुमो द्वारा बुधवार को मानपुर चौक में मनाया गया. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी समेत अन्य ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी. शहीद की पत्नी नीलमणि देवी सहित गांव की वृद्ध महिलाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन बिरनी मुखिया देवेंद्र कुमार महतो ने किया. बेबी देवी ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद झारखंड राज्य मिला है. कई ने अपनी कुर्बानी दी है. झामुमो ने हमेशा शहीदों को सम्मान दिया है. यहां युगल किशोर महतो का शहादत दिवस 36 वर्षों से पार्टी द्वारा मनाया जा रहा है. स्मृति भवन व प्रतिमा का नवनिर्माण कर अगले वर्ष से भव्य कार्यक्रम किया जायेगा. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेंब्रम, उपाध्यक्ष जगरनाथ महतो, पंसस गीता देवी, प्रीतम साहू, कलावती देवी, झामुमो नेता नसरुल खान, भोला महतो, घनश्याम महतो, जानकी महतो, मुकेश मुर्मू, लालचंद महतो, पुरन रविदास, अविनाश कुमार, प्रेम कुमार महतो, बालेश्वर महतो, राजू महतो, मनोज साव, संतोष ठाकुर, धर्म साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

