तेनुघाट. कसमार प्रखंड की जल सहियाओं ने शुक्रवार को पेयजल स्वच्छता विभाग तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता कार्यालय के बाहर शुक्रवार को प्रदर्शन किया. कार्यपालक अभियंता के कक्ष में ताला लगा हुआ था, सहायक कार्यालय में मौजूद थे. जल सहियाओं ने झारखंड सरकार द्वारा घोषित स्मार्टफोन देने और वर्षों से कार्य कर रही जल सहियाओं काे प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने की मांग की. कसमार प्रखंड जल सहिया संघ की अध्यक्ष मीना देवी ने कहा कि वर्ष 2011में जल सहियाओं का चयन सरकार द्वारा किया गया. 2019 में सरकार द्वारा जल सहियाओं को एक हजार रुपया प्रति माह प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गयी, लेकिन इसका भी सही ढंग से भुगतान नहीं किया गया. वर्ष 2024 में सरकार ने प्रोत्साहन राशि दो हजार रुपये करने की घोषणा की. लेकिन दो हजार तो दूर एक हजार रुपये का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा बताया जाता है कि स्मार्टफोन का पैसा आप सभी के खाता में भेज दिया गया है. लेकिन 28 फरवरी तक खाता में कोई राशि नहीं आयी है. जल सहियाओं ने कहा कि मंईयां सामान्य योजना के तहत घर बैठे महिलाओं को सरकार 2500 रुपया प्रतिमाह दे रही है. लेकिन हमलोगों को काम करने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. जल सहियाओं को मंईयां सम्मान योजना से भी वंचित रखा गया है. मौके पर रेखा देवी, लतिका देवी, निर्मला देवी, अष्टमी देवी, मंजू देवी, मीना देवी, रोहिणी देवी, रीमा देवी, सुनीला देवी, सुलोचना देवी, साजिबुन निशा, प्रमिला देवी, गंगा मानी दे, चंदा देवी, कुंती देवी, कौशल्या देवी, रीता देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है