गोमिया. पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में बुधवार को आविष्कार उड़ान उत्सव सह पीएमएस इनोवेटर्स एक्सपो 2025 का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यार्थियों ने अपनी नवीन परियोजनाओं को प्रस्तुत किया. वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक है. यह एक ऐसा मंच है जो छात्रों को नवीनतम तकनीक और नवाचारों के बारे में जानने और सीखने का अवसर प्रदान करता है. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि इस तरह का आयोजन विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिक्ररेट मैन्युफैक्चरिंग ओरिका की उपाध्यक्ष एस्टेल लेगर डेलकोर्ट, विशिष्ट अतिथि आइइपीएल गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता थे.
छात्रा को किया गया सम्मानित
चंद्रपुरा. 14 फरवरी को केंद्रीय विद्यालय, चंद्रपुरा में आयोजित प्रभात खबर द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में साइबर क्राइम विषय पर बेहतर ढंग से विचार रखने वाली छात्रा अनुष्का कुमारी को प्रभात खबर के एजेंट मनोज कुमार पाठक ने बुधवार को स्कूल में सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार, स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनीष कुमार शुक्ला भी थे. अतिथियों ने छात्रा की प्रशंसा की. मौके पर छात्र जसमित परवीन को बेहतर चित्रकारी के कारण प्राचार्य ने सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है