बेरमो, इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (दुबे गुट) राष्ट्रीय इंटक की कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को विधानसभा सभागार रांची में हुई. अध्यक्षता ललन चौबे और संचालन वरुण कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि इंडियन नेशनल माइंस वर्कर फेडरेशन के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के महामंत्री ललन चौबे थे. स्व चंद्रशेखर दुबे की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी.
श्री त्रिपाठी ने कहा कि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे के निधन के बाद देश के मजदूरों की आवाज दबी हुई है. मजदूर वर्ग अपने आप को बेसहारा महसूस कर रहा है. श्री चौबे ने कहा कि इंटक देश का सबसे मजबूत संगठन है तथा कभी भी मजदूरों की आवाज को दबने नहीं देगी.सदस्यता शुल्क बढ़ाया गया
इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 14 , 15 और 16 फरवरी को रांची में करने का निर्णय लिया गया. संगठित क्षेत्र के मजदूरों का सदस्यता शुल्क 300 से बढ़ा कर 500 रुपये करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मध्य प्रदेश महिला इंटक के अध्यक्ष अनु पांडे, उत्तर प्रदेश से दयाशंकर तिवारी, छत्तीसगढ़ से टिकेंद्र ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, जगदीश सेठ, एसइसीएल से तारा पदो, नौसर्मा खान, एनसीएल से आनंद दुबे, हिंडालको से दयाशंकर तिवारी, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के संयुक्त महामंत्री दीनानाथ पांडे, अध्यक्ष कमल दुबे, धनंजय फौलाद, सीसीएल के अध्यक्ष इजराफिल अंसारी, सचिन अभय दुबे, वरुण कुमार सिंह, बीएन पांडे, खजांची राम, बच्चन पांडे, सतीश पांडे, उदय प्रताप सिंह, आरपी सिंह, मो अख्तर आजाद, भानु प्रताप सिंह, मिथिलेश दुबे, मंगरा उरांव, आशुतोष, मो जानी, विकास कुमार सिंह, बीके श्रीवास्तव, अशोक ओझा, मो वकील, पंकज दुबे, मो शकील, हरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, मनोज सिंह, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे.आरसीएमएस सीसीएल रीजनल कमेटी का पुनर्गठनमौके पर आरसीएमएस सीसीएल रीजनल कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष बीएन पांडे, सचिव वरुण कुमार सिंह तथा कोषाध्यक्ष पंकज दुबे को चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

