10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : स्वदेशी सामानों के प्रति लोगों को करें प्रेरित : ढुलू

Bokaro News : करगली गेट स्थित महिला कल्याण मंडल में भाजपा के बेरमो विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ.

बेरमो/फुसरो, करगली गेट स्थित महिला कल्याण मंडल में शनिवार को भाजपा के आत्मनिर्भर भारत : हर घर स्वदेशी कार्यक्रम को लेकर बेरमो विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयदेव राय व संचालन जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो, विशिष्ट अतिथि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटूल व जिला अध्यक्ष जयदेव राय आदि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व राष्ट्रीय गीत के साथ की.

धनबाद सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान अब राष्ट्रीय चरित्र का हिस्सा बन चुका है. स्थानीय उद्योगों व कारीगरों को बढ़ावा देना ही सच्ची आत्मनिर्भरता है. कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी सामानों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें. आगे कहा कि बेरमो विधायक ने तो सिर्फ कोयला की काली कमाई की और इससे अपनी पत्नी को धनबाद लोकसभा से चुनाव लड़ाया. लेकिन धनबाद की जनता ने गरीब के बेटा को विजय बनाया. गिरिडीह के पूर्व सांसद व बेरमो के पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं से मुस्तैदी के साथ एनडीए सरकार की विकास व जनहित से जुड़ी योजनाओं को हर मतदाता व आम लोगों तक पहुंचाने की बात कही. बगोदर विधायक ने कहा कि मोदी सरकार में आत्मनिर्भर भारत के तहत देश में कई विकास कार्य हुए.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रह्लाद बरनवाल, जगरनाथ राम, बिनोद महतो, मधुसुदन प्रसाद सिंह, लक्ष्मण नायक, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवीदास, ओमप्रकाश सिंह, भाई प्रमोद सिंह, सुभाष चंद्र महतो, चंद्रशेखर महतो, शिवलाल रवि, सूरज नायक, सचिन मिश्रा, दिनेश यादव, रमेश स्वर्णकार, टुनटुन तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, मनोज ठाकुर, मनोहर नायक, वरुण नायक, श्रीकांत सिंह यादव, संत सिंह, भरत बर्मा, बैभव चौरसिया, चंदन राम, रामू तांती, रामचंद्र महतो, कमलेश यादव, राजेश सिन्हा, वीणा देवी, सीमा देवी, शांति देवी, रीना देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel