20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : भारतीय दर्शन है वसुधैव कुटुंबकम : कुलपति

Bokaro News : स्वामी रामकृष्ण परमहंस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दुगदा में शिक्षक दिवस मनाया गया.

दुगदा, स्वामी रामकृष्ण परमहंस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दुगदा में शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू धनबाद के कुलपति डॉ राम कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि चित्रकूट के महंत स्वामी सीताराम शरण जी महाराज व समीर सौरभ और महाविद्यालय के सचिव शंकर प्रसाद स्वर्णकार ने किया. अभिलाषा कुमारी ने गणेश वंदना और पूजा विश्वकर्मा के समूह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्रिया कुमारी ने सोलो राजस्थानी नृत्य और अभिलाषा व शिवानी ग्रुप ने चारों युग को प्रदर्शित करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया. छात्र-छात्राओं ने पंजाबी नृत्य व कव्वाली प्रस्तुत किया.

मौके पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका “आकांक्षा ” का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया. कुलपति ने महाविद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम भारतीय दर्शन है, जिसका अर्थ है संपूर्ण विश्व एक परिवार है. यह विचार दूसरों के प्रति दया, करुणा और सम्मान सिखाता है. कोई व्यक्ति जाति, धर्म या रंग के आधार पर श्रेष्ठ या हीन नहीं है. हम सभी समान हैं और समान अवसर मिलना चाहिए. आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और महामारी जैसी वैश्विक समस्याओं का समाधान सामूहिक प्रयास से होगा. वसुधैव कुटुंबकम के दर्शन को जीवन में उतार लें, तो ऐसी दुनिया बना सकते हैं, जहां हर कोई सुरक्षित, सम्मानित और खुशी महसूस कर सकता है. कार्यक्रम को महंत स्वामी, समीर सौरभ व शंकर प्रसाद स्वर्णकार ने भी संबोधित किया. मौके पर पूनम प्रसाद, सहायक प्राध्यापक बसंत कुमार सच्चिता कुमारी, जयश्री शाह, शशांक कुमार, पुष्पा कुमारी, रितिका कुमारी, दीपक कुमार पॉल, अमरेंद्र कुमार, दिनेश शर्मा, डॉ चंद्र सिंह आदि थे.

बिनोद बिहारी विश्वकर्मा को दिया गया विशिष्ट शिक्षक सम्मान

फुसरो. सामाजिक विकास समिति करमाटांड़ (बोकारो) की ओर से शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर स्वामी रामकृष्ण परमहंस विशिष्ट शिक्षक सम्मान राजकीय मध्य विद्यालय जरीडीह बस्ती, बेरमो के शिक्षक बिनोद बिहारी विश्वकर्मा को दिया गया. स्वामी रामकृष्ण परमहंस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, दुगदा में आयोजित समारोह में बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह ने उन्हें मोमेंटो व सम्मान पत्र सम्मानित किया. समिति के सचिव ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री विश्वकर्मा की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel