फुसरो, सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के रीजनल अस्पताल करगली में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. उद्घाटन क्षेत्रीय महाप्रबंधक चितरंजन कुमार, एसओपी विनय रंजन टुडू और क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी डॉ संतोष कुमार ने किया. मौके पर 72 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. महाप्रबंधक ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. रक्तदान कर कई मरीजों की जान बचायी जा सकती है. मौके पर अस्पताल के लैब में ऑटोमेटिक बॉयोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन और ऑपरेशन थिएटर में फेको मशीन (मोतियाबिंद सर्जरी) का उद्घाटन भी किया गया. महाप्रबंधक ने कहा कि नयी मशीनों के आने से इलाज और जांच में तेजी आयेगी. सीएमओ ने कहा कि फेको मशीन से आधुनिक तकनीक द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन संभव होगा. बॉयोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन से एलएफटी, आरएफटी, लिक्विड प्रोफाइल समेत 40 सैंपल की जांच एक साथ की जा सकेगी और रिपोर्ट उसी दिन मिल जायेगी. डॉ साकेत सौरव ने बताया कि फेको तकनीक में अल्ट्रासोनिक तरीकों से लेंस को छोटे टुकड़ों में तोड़कर बाहर निकाला जाता है और उसकी जगह कृत्रिम लेंस लगाया जाता है. लैब इंचार्ज नागेश्वर कुमार भारती, उमाशंकर महतो और धनेश्वर महतो ने कहा कि नयी मशीन से समय और श्रम दोनों की बचत होगी. शिविर में एसओएम एस गेवाल, क्षेत्रीय विक्रय पदाधिकारी बीएन पांडेय, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओसी सतीश सिन्हा, डॉ मुकेश रामू दास, डॉ अनुग्रह अंकित कुजूर, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, सीएमयू एरिया सचिव आभाष चंद्र गांगुली सहित कई पदाधिकारी और चिकित्सक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

