फुसरो, भाजपा फुसरो नगर मंडल की बैठक पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता नवल किशोर सिंह व संचालन महामंत्री रमेश स्वर्णकार ने किया. मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान स्वच्छता, पौधरोपण, रक्तदान जैसे सेवा कार्य होंगे. कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दें. बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारी भी नियुक्त किये गये. नवल किशोर सिंह, बबलू सिंह व मूलचंद खुराना को स्वच्छता अभियान, सूरज कुमार सिंह व प्रशांत कुमार सिंह को रक्तदान शिविर, टुनटुन तिवारी को सांसद खेलकूद प्रतियोगिता और रमेश स्वर्णकार व महेंद्र सिंह को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया. महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती कार्यक्रम का प्रभारी नितेश सिंह व मनोज चंद्रवंशी और प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शनी का प्रभारी अशोक कुमार रवि व विक्की गिरि को बनाया गया. बैठक में शिवलाल रवि, मदन गुप्ता, ओम प्रकाश चंद्रवंशी, नवल किशोर सिंह, नितेश सिंह श्रीकांत सिंह, चंदन राम, विकास सिंह, बबलू सिंह, लालमोहन महतो, बृज किशोर तांती, अनिल गुप्ता, भरत वर्मा, सूरज कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी