18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज हत्या के आरोप में पति व देवर गये जेल

चास : दहेज हत्या के आरोपी कैलाश नगर निवासी निरंजय पांडेय व नीरज पांडेय उर्फ बिट्टू को चास पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर चास जेल भेज दिया है. इस बाबत आरोपी निरंजय की सास ग्राम सोनवर्षा, थाना शाहपुर, जिला भोजपुर बिहार निवासी आशा देवी, पति हरिशंकर मिश्रा ने चास थाना पुलिस को मेल से […]

चास : दहेज हत्या के आरोपी कैलाश नगर निवासी निरंजय पांडेय व नीरज पांडेय उर्फ बिट्टू को चास पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर चास जेल भेज दिया है. इस बाबत आरोपी निरंजय की सास ग्राम सोनवर्षा, थाना शाहपुर, जिला भोजपुर बिहार निवासी आशा देवी, पति हरिशंकर मिश्रा ने चास थाना पुलिस को मेल से आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होते ही चास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति व देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शादी के तत्काल बाद से प्रताड़ना शुरू : आवेदन के अनुसार वर्ष 2018 के 27 जून को कैलाश नगर निवासी गोवर्धन धारी पांडेय के पुत्र निरंजय के साथ आवेदक की पुत्री संगीता कुमारी (24) की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी.

शादी के कुछ दिन के बाद से ही पुत्री पर मायके से दहेज लाने का दबाव दिया जाने लगा तथा उसे काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. पुत्री को किसी तरह आश्वासन देकर ससुराल में रहने को कह रहे थे. पिटाई से हुई मौत : आवेदन में कहा गया है कि तीन अप्रैल को भी पुत्री की ससुराल वालों ने जमकर पिटाई की, जिनमें उसकी मौत हो गयी. इसमें उन्होंने पति के अलावा ससुर गोवर्धनधारी पांडेय, सास मंजू देवी, जेठानी संजू देवी, बिट्टू पांडेय सहित अन्य को आरोपी बनाया है. गौरतलब हो कि तीन मार्च को मृतका संगीता देवी का शव ससुराल में फांसी से लटका हुआ पाया गया था.

पुलिस के पहुंचने पर ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था. चास थाना प्रभारी चुनमुन सिंह ने कहा कि मामले की सभी तरह से जांच की जा रही है. पीड़ित पक्ष के आवेदन पर कार्रवाई की गयी है. पति ने फोन पर बताया कि घरवालों ने मार दिया : चास पुलिस को दिये आवेदन में मृतका की माता आशा देवी ने बताया कि उसकी पुत्री को दो माह का गर्भ था. इस कारण उन्हें लगा कि पुत्री ससुराल में ठीक से है, पर तीन अप्रैल को दामाद निरंजय ने उन्हें फोन कर बताया कि उसके घर वालों ने संगीता की पिटाई कर उसे जान से मार दिया है. इसकी रिकार्डिंग भी होने की बात चास पुलिस को बतायी गयी. बताया कि लॉकडाउन के कारण वे लोग बोकारो नहीं आये सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें