दुगदा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तेलो में मंगलवार को 36वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 13 छात्र-छात्राओं काे प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने सम्मानित किया. इन छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स, लॉन्ग जंप, हडल्स, जैवलिन, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, वॉकिंग रेस आदि स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इनमें से कक्षा नौ की पूजा कुमारी ने अंडर-14 लॉन्ग जंप में स्वर्ण तथा 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता. भारती कुमारी ने अंडर-17 (3000 मीटर पैदल चाल) में रजत पदक जीता. प्रधानाचार्य ने पदक विजेता दोनों छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल तथा अन्य प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया. दोनों छात्राओं को पूर्णिया, बिहार में आठ से 10 अक्टूबर तक होने वाली क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया.
पीएम श्री उउवि धवैया में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग
महुआटांड़. पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय, धवैया में मंगलवार को पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन हुआ. मुख्य रूप से बीडीओ गोमिया महादेव कुमार महतो, महुआटांड़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, मुखिया तेजलाल महतो उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षक व अभिभावक आपस में चर्चा करेंगे तो कमियों दूर होंगी. बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक हो, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. घर में बच्चों की पढ़ाई के समय अभिभावक टीवी व मोबाइल न चलाएं. थाना प्रभारी ने साइबर अपराध सहित कई कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. मुखिया ने भी स्कूल से लेकर घर तक बच्चों को बेहतर माहौल देने पर जोर दिया. मौके पर एचएम मुंशी कुमार, विप्रस अध्यक्ष कुमार महेश चंद्र पटेल, वरीय शिक्षक तुलसी प्रसाद सोरेन आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

