फुसरो, सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा रविवार को शुरू हुआ. करगली ऑफिसर्स क्लब में समारोह का उद्घाटन जीएम चितरंजन कुमार व महिला समिति के अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने किया. जीएम ने कहा कि हिंदी सिर्फ भाषा नहीं है. यह हमारी संस्कृति, पहचान और राष्ट्र का गौरव है. अंग्रेजी सीखना आवश्यक हो सकता है, परंतु अपनी मातृभाषा का सम्मान करना हम सभी का दायित्व है. हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग कर हम अपने कार्यों में सरलता ला सकते हैं.
होंगे कई कार्यक्रम
मौके पर पखवाड़ा के दौरान होने वाले निबंध प्रतियोगिता, काव्य पाठ, कार्यशाला आदि की जानकारी दी गयी. अधिकारियों व कर्मचारियों को दैनिक जीवन में अधिक से अधिक हिंदी का उपयोग करने का संकल्प दिलाया गया. समारोह का संचालन नोडल ऑफिसर प्रेक्षा मिश्रा ने किया. इस अवसर पर एसओ माइनिंग केएस गैवाल, एसओपी विनय रंजन टुडू, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, एएफएम ज्ञानेंदु चौबे, पीओ वीएन पांडेय, आरपी यादव, मैनेजर चिंतामणि मांझी, संजय पांडेय, पुष्पांजलि तिवारी, परवेज अख्तर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

