20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नवमी पर हवन और कन्या पूजन का आयोजन

Bokaro News : चैती दुर्गा पूजा की नवमी को मां के सिद्धि दात्री स्वरूप की पूजा की गयी.

फुसरो. चैती दुर्गा पूजा की नवमी को मां के सिद्धि दात्री स्वरूप की पूजा की गयी. फुसरो रामनगर स्थित श्री श्री महारानी देवी मंदिर में पूजन व हवन पुरोहित विकास पांडेय, यजमान अंजलि कुमारी ने कराया. कन्या पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर बिंदा प्रसाद, इंद्र मल्लाह, अर्जुन निषाद, जोगेंद्र साहनी, तारकेश्वर मल्लाह, कमली देवी, शारदा देवी, उषा देवी, कौशल्या देवी, निभा गुप्ता, सोनी देवी, रेणु देवी, राजेश्वरी देवी, मिस्टी कुमारी, कांति देवी, रोशनी कुमारी, कलावती देवी आदि मौजूद थे.

जवाहर नगर दुर्गा मंदिर में भी हवन, कन्या पूजन और भंडारा का आयोजन हुआ. इस अवसर पर भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ी. समाजसेवी शक्ति सिंह द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. सोमवार की शाम को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. आयोजन में मंदिर कमेटी के गुड्डू शर्मा, टुलू सिंह, मनोज राय, विद्याभूषण, दया राम, दीपक सिंह, दयाराम, संजय सिंह, मलकीट सिंह आदि का योगदान रहा. मौके पर समाजसेवी जितेंद्र पांडेय, राजू सिंह, भोला दिगार, गोलू सिंह, उमेश रवानी, विकास सिंह, राहुल कुमार सिंह, पिंटू सिंह आदि थे. पेटरवार प्रखंड के पिछरी स्थित सार्वजनिक बासंती दुर्गा मंदिर में भी पूजा और हवन हुआ. हवन के बाद कन्याओं को भोजन कराया गया.

इधर, फुसरो, नया रोड फुसरो, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली बाजार, करगली गेट, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, सुभाष नगर, जवाहर नगर, रामनगर, सेंट्रल कॉलोनी, मकोली, स्टेशन रोड फुसरो, ढोरी बस्ती रेहवाघाट, सौतारडीह, कदमाडीह, घुटियाटांड़, मधुकनारी, भेड़मुक्का, अंगवाली, पिछरी, चलकरी आदि के शिवालयों, हनुमान मंदिरों समेत गणेश मंदिर, तारा मंदिर, इंद्रपुरी धाम ढोरी बस्ती, कारो बस्ती सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अन्य मंदिरों में पूजा दिन भर होती रही.

गांधीनगर.

कश्मीर कॉलोनी, कुरपनियां, पानी टंकी एरिया, बारीग्राम, संडे बाजार, फ्राइडे बाजार, चार नंबर शिफ्टिंग एरिया, जरीडीह बाजार आदि के महावीर मंदिरों में पूजा के लिए भीड़ रही. सुबह से ही कतारबद्ध दिखे.

जोड़िया शिव मंदिर प्रांगण में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन

भंडारीदह. कल्याणी स्थित जोड़िया शिव मंदिर प्रांगण में रामनवमी के अवसर पर अखंड हरिकीर्तन का आयोजन हुआ. इससे पहले कलश यात्रा निकाली गयी. कल्याणी स्थित दामोदर नदी तट में कलशों में जल भर गया और कलश यात्रा वापस मंदिर प्रांगण में पहुंची. प्रदीप कुमार मिश्रा व रवि कुमार तिवारी ने यजमान जितेंद्र दुबे से पूजन कराया. इसके बाद कीर्तन शुरू हुआ. मौके पर कमेटी के सदस्य राकेश कुमार, गोपाल सिंह, संपत सिंह, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, विकास सिंह, भरत सिंह, उदय सिंह, अंशु कुमार, अविनाश कुमार थे.गायत्री मंदिर कथारा में अनुष्ठान की पूर्णाहुति : कथारा. कथारा गायत्री ज्ञान मंदिर में आयोजित अनुष्ठान की पूर्णाहुति हवन के साथ हुई. कन्या भोजन के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया. अनुष्ठान में पुष्पा सिंह, रीना सिन्हा, पुष्पा वर्णवाल, शीला देवी, बेबी देवी, अल्पना सिंह, रेखा वर्णवाल, हेमिया देवी, कलावती देवी, पूनम देवी, सीता देवी, पुष्पा देवी और संगीत में हरि प्रसाद, सीताराम चौहान आदि का योगदान रहा. कार्यक्रम में गायत्री परिवार के हनुमान दयाल सिंह, जेपी विश्वकर्मा, सतीश वर्णवाल, संतोष विश्वकर्मा, धीरज शर्मा, शंभू वर्णवाल, जितेंद्र चौहान आदि उपस्थित थे. सुबीर राय की ओर से श्रद्धालुओं को शरबत पिलायी गयी.

कमला माता पहाड़ी मंदिर में पाठ का समापन

चंद्रपुरा. कमला माता पहाड़ी मंदिर में नवरात्र को लेकर नौ दिनों से चल रहे पाठ का समापन रविवार को हो गया. अनुष्ठान पंडित ललन पांडेय ने कराये. हवन व आरती के बाद कन्या पूजन किया गया. इससे पूर्व सीटीपीएस के परियोजना प्रधान वीएन शर्मा, थाना प्रभारी अमन कुमार, मनीष कुमार, श्रीनिवास सिंह, जिप सदस्य नीतू सिंह, कांग्रेस नेता संतन सिंंह, अनिता कुमारी आदि ने पूजन में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel