10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं…

स्वतंत्रता दिवस पर बोकारो क्लब में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन, झूमे दर्शक, देश भक्तिमय हुआ माहौल

बोकारो, जिला प्रशासन की ओर 78वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार की शाम बोकारो क्लब में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त विजया जाधव ने किया. नन्हें कलाकारों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य के माध्यम से देशभक्ति का संचार किया. संत जेवियर, सेक्टर एक के बच्चों ने जय हिंद की धरती, चिन्मय विद्यालय, सेक्टर पांच के बच्चों ने जल जंगल जमीन, आदिवासी जमीन रखवाली, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर चार एफ के बच्चों ने हम करें राष्ट्रगान, रेनबो पब्लिक स्कूल, चीराचास के बच्चों ने जय हिंद जय भारत, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास के बच्चों ने नमस्ते इंडिया, डीएवी सेक्टर चार के बच्चों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत,पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जरीडीह के छात्रों ने देश भक्ति नृत्य, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, सेक्टर पांच के बच्चों ने वंदे मातरम्, हर घर तिरंगा, है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं.. पर संगीतमय प्रस्तुति दी.

प्रतिभा को मिला सम्मान :

पुलिस महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र डॉ एस राज माइकल, उपायुक्त श्रीमती जाधव, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त गिरजाशंकर प्रसाद, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल विद्यालयों के समन्वयक शिक्षक व विद्यार्थी को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

पदाधिकारियों को मिला प्रशस्ति पत्र :

वहीं लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा निभाने वाले सभी कोषांगों के वरीय, नोडल, सहयोगी पदाधिकारी व कर्मियों को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव समेत अन्य पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी, कर्मी, आमजन, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र – छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel