चंद्रपुरा. योग केंद्र में पतंजलि योग समिति व आर्य समाज की ओर से मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. रामनवमी जुलूस में वीरांगना दल द्वारा लाठी खेल प्रदर्शन में भाग लेने वाली लड़कियों को प्रशस्ति पत्र व श्रीमद्भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया. समारोह का उद्घाटन सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा, आर्य समाज के पदाधिकारी संजय सत्यार्थी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी श्यामदेव प्रसाद व जगमोहन आर्य ने किया. इस अवसर पर बाबा आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है