फुसरो. श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति झारखंड की ओर से पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह की स्मृति पर 27 फरवरी से महिला मंडल करगली में पांच दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाया जायेगा. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल शिविर का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी समिति के बेरमो संयोजक ओम प्रकाश अग्रवाल, झारखंड चेयरमैन ललित केडिया व बेरमो संयोजक हरीश दोशी राजू ने दी.
तेलो में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
चंद्रपुरा.
डीवीसी एसटीएम अस्पताल चंद्रपुरा व डीवीसी सीएसआर विभाग की ओर से मंगलवार को तेलो स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 144 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच हुई. जरूरत के अनुसार दवाइयां भी दी गयी. 85 लोगों की बलगम, 45 की बीपी व सुगर जांच, एक का चेस्ट एक्सरे कराया गया. 25 ग्रामीणों के बीच फूड बास्केट का वितरण किया गया. शिविर में डॉ ए तिग्गा, डाॅ रिंकू कुमारी सहित नौसबा खान, रीता कुमारी, वीणा कुमारी, नीतू कुमारी, संगीत बाउरी, गौतम कुमार, पी हांसदा, मीरा कुमारी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है