25.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

जंगलों में आग लगाने वाले ग्रामीणों पर होगी कानूनी कार्रवाई, जीपीएस के माध्यम से होगी निगरानी

Forest Fire : महुआ चुनने आने वाले ग्रामीणों द्वारा जंगल में आग लगाने पर विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. महुआ के पेड़ों का सर्वे कर जीपीएस के माध्यम से उन्हें चिह्नित किया जायेगा.इससे पेड़ों का प्रबंधन और निगरानी करना आसान हो जायेगा. नयी तकनीक जीपीएस के माध्यम से भी जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाया जा सकता है.

ललपनिया, नागेश्वर : बोकारो जिले के जंगलों में लगने वाली आग से बचाव के लिए अब वन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है. महुआ चुनने के लिये आने वाले ग्रामीणों द्वारा जंगल में आग लगाने पर अब विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों के जंगलों में आने से पूर्व वन कर्मी द्वारा महुआ पेड़ के नीचे घास-पात को इकट्ठा कर जला दिया जायेगा. जंगलों में लगने वाली आग पर रोक लगाने के लिए वन विभाग अब नया तकनीक अपनाने की तैयारी में है.

महुआ के पेड़ों का सर्वे कर जीपीएस लगाने का निर्णय

शनिवार (12 अप्रैल) को हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ की उपस्थिति में हुई बैठक में वन क्षेत्रों में लगने वाले आग का मुद्दा उठाया गया. जंगलों में लगने वाली आग से हो रहे नुकसान पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में महुआ के पेड़ों का सर्वे कर जीपीएस के माध्यम से उन्हें चिह्नित किया जायेगा. इससे पेड़ों का प्रबंधन और निगरानी करना भी आसान हो जायेगा. जीपीएस करने के बाद महुआ चुनने के दौरान अगर कोई ग्रामीण आग लगाते हैं तो जीपीएस के माध्यम से वन विभाग को तुरंत इसकी सूचना मिल जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

हर वर्ष जंगलों में आग लगाते हैं ग्रामीण

जंगलों में महुआ चुनने आयें ग्रामीण आग लगाकर छोड़ जाते हैं, जिससे यह आग जंगलों में फैलता है. हर वर्ष महुआ चुनने आयें ग्रामीणों के कारण जंगल में आग लगता है. अब वन कर्मी खुद सूखे पत्तों में आग लगायेंगे और आग बुझाने के बाद ही जंगल से निकलेंगे. इसके अलावा नयी तकनीक जीपीएस के माध्यम से भी जंगलों में लगने वाली आग से राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट, केवल एक क्लिक और आप हो जायेंगे कंगाल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने शहीद जवान सुनील धान को दी श्रद्धांजलि

NHM में बड़े पैमाने पर होगी बहाली, झारखंड के डॉक्टर्स अपना वेतन खुद तय करेंगे, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

चतरा में वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत, वज्रपात और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एशिया कप 2025

क्या भारत जीतेगा एशिया कप 2025 ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub