चंद्रपुरा. चंद्रपुरा प्रखंड के राजाबेड़ा के जंगल में बुधवार को आग लग गयी और तेजी से फैलती चली गयी. इससे पशु-पक्षी प्रभावित हुए और पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचा है. डीवीसी आवासीय कॉलोनी के बीचोबीच जंगल में हर वर्ष आग लगने की घटना हो रही है. 20 दिन पूर्व भी आग लगी थी. इसके अलावा राजाबेड़ा से भंडारीदह तक का जंगली एरिया, चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय व दुगदा पहाड़ी मंदिर से सटे जंगल में भी आग लगने की घटनाएं गर्मी में होती रहती हैं, मगर वन विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

