ललपनिया. धनबाद रेल मंडल अंतर्गत दनिया रेलवे स्टेशन के निकट पुराने माल गोदाम में मंगलवार शाम को आग लग गयी. गोदाम में रखे लकड़ी व आवश्यक सामग्री जल गये. शाम करीब चार बजे कुछ लोगों ने गोदाम के अंदर से धुआं निकलते देखा. इसके बाद लोग, रेल कर्मी और स्टेशन के निकट पुलिस कैंप में रहे रहे जवान बगल में कुआं से पानी लेकर आग बुझाने लगे. सूचना पर अग्निशमन दस्ता भी पहुंचा. इसके बाद आग बुझायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है