Bokaro News :
सुनील तिवारी, बोकारो.
बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) का फरवरी में 1831 करोड़ रुपये कैश कलेक्शन हुआ है. सेल की इकाईयों में कैश कलेक्शन में बीएसएल तीसरे पायदान पर रहा. भिलाई स्टील प्लांट 2988 करोड़ रुपये के साथ पहले, जबकि राउरकेला प्लांट 2098 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर रहा. यहां उल्लेखनीय है कि बीएसएल को जनवरी 2025 में 2075 करोड़ रुपये कैश कलेक्शन हुआ था. सेल की इकाईयों में कैश कलेक्शन में बीएसएल दूसरे पायदान पर था. भिलाई स्टील प्लांट 2810 करोड़ रुपये के साथ पहले, जबकि राउरकेला प्लांट 1924 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर रहा था.सेल में अब तक का सबसे अधिक
क्रूड स्टील का उत्पादन :बीएसएल के एसएमएस-II एंड सीसीएस विभाग ने फरवरी में 3,00,460 टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया. यह फरवरी माह में सेल में किसी भी एसएमएस द्वारा अब तक का सबसे अधिक क्रूड स्टील का उत्पादन है. फ़रवरी में पिछला सर्वश्रेष्ठ भिलाई के एसएमएस-3 से 2,94,375 टन था.
ब्लास्ट फर्नेस विभाग में हॉट मेटल के उत्पादन का नया रिकॉर्ड :बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में 25 फरवरी को ब्लास्ट फर्नेस संख्या-02 से 5764 टन हॉट मेटल के उत्पादन का नया दैनिक रिकॉर्ड बना है. ब्लास्ट फर्नेस संख्या – 02 से पिछला सर्वश्रेष्ठ दैनिक हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड दिनांक 26 मार्च 2024 को 5627 टन हॉट मेटल उत्पादन का था.
चार फर्नेस परिचालन से अब तक का सर्वश्रेष्ठ नया रिकॉर्ड बना :
ब्लास्ट फर्नेस विभाग में चार फर्नेस परिचालन से अब तक का सर्वश्रेष्ठ 17672 टन दैनिक हॉट मेटल उत्पादन का भी नया रिकॉर्ड बना है. चार फर्नेस परिचालन से 17009 टन दैनिक हॉट मेटल उत्पादन का पिछला रिकॉर्ड 24 जनवरी 2025 को कायम हुआ था.
सर्वश्रेष्ठ 468010 टन हॉट मेटल के उत्पादन का मासिक रिकॉर्ड :चार फर्नेस परिचालन से जनवरी में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 468010 टन हॉट मेटल के उत्पादन का नया मासिक रिकॉर्ड बना. जनवरी में ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01, 02 व 05 से अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक 109989 टन, 141824 टन व 109923 टन हॉट मेटल का उत्पादन का नया मासिक रिकॉर्ड बना था.
एसएमएस-II एंड सीसीएस विभाग में दैनिक उत्पादन का बना रिकॉर्ड : बीएसएल के एसएमएस-II एंड सीसीएस विभाग ने एक दिन में 47 हीट के साथ 13281 टन क्रूड स्टील का उत्पादन करके दैनिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके पूर्व 20 अक्तूबर 2022 को एसएमएस -II एंड सीसीएस विभाग ने 46 हीट के साथ 12880 टन क्रूड स्टील का रिकॉर्ड दैनिक उत्पादन किया था.
कर्मियों को मूल वेतन का एरियर जैसे विषय पर मुकदमा लड़ना पड़ता है : हरिओमबीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि एक तरफ माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अधिकारी वर्ग को 2007 के वेतन समझौते का लंबित 09 माह का पर्क्स भुगतान किया जा रहा, वहीं दूसरी ओर कर्मचारी वर्ग जी-तोड़ मेहनत कर नित्य नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. उन्हें भी मूल वेतन का एरियर जैसे विषय पर मुकदमा लड़ना पड़ता है. यह दु:खद है. इतनी अच्छी कैश कलेक्शन व रिकार्ड उत्पादन के बाद हमारे लंबित मुद्दों का निपटारा होना चाहिए था, जो कि नहीं हो रहा है. बीएकेएस इसके लिए कानून सम्मत संघर्षरत है.
सेल : फरवरी 2025 में कैश कलेक्शन(करोड़ में)भिलाई : 2988राउरकेला : 2098
बोकारो : 1831बर्नपुर : 1113दुर्गापुर : 918एनएमडीसी : 530
सेलम : 154एलॉय : 60वीआइएसएल : 28कुल : 9721
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है