बेरमो. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो सितंबर को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को पत्र लिख कर वोट अधिकार यात्रा में उनके योगदान के लिए आभार जताया है. पत्र में कहा कि लगातार दो सप्ताह तक लगातार चुनौतियां को सामना करते हुए वोट अधिकार यात्रा की सफलता में आपने अहम योगदान दिया. आपका पार्टी के प्रति समर्पण ही हमारी ताकत है. हमलोग साथ मिलकर अपने संविधान की रक्षा करते हुए लोकतंत्र को कायम रखने का काम करेंगे. मालूम हो कि विधायक कुमार जयमंगल 17 अगस्त से 31 अगस्त तक बिहार में इंडिया एलायंस की वोट अधिकार यात्रा में लगातार शामिल हुए. 31 अगस्त को राहुल गांधी, अखिलेश यादव व तेजस्वी यादव की भोजपुर के आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से वोट अधिकार यात्रा निकली थी. बेरमो विधायक को पार्टी ने भोजपुर जिला के इस कार्यक्रम का को-ऑर्डिनेटर बनाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

