बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट के ए पावर प्लांट से सोमवार की मध्य रात्रि से 35 दिनों तक बिजली उत्पादन बंद रहेगा. ओवरवायलिंग के लिए शटडाउन किया जायेगा. ओवरवायलिंग का कार्य डीवीसी द्वारा भेल, केआर कंस्ट्रक्शन, टेक्नो इंजीनियरिंग एवं बीके जैन को निविदा के तहत दिया गया है. उक्त कंपनियों द्वारा कार्य के लिए बाहर से कामगारों व मजदूरों को लाकर पावर प्लांट स्थित पुराने एडीएम भवन में रखा गया है. इससे स्थानीय कामगारों व मजदूरोंं में आक्रोश है. सोमवार को पावर प्लांट जा रहे बीके जैन व टेक्नो इंजीनियरिंग के कामगारों और वाहनों को स्थानीय नेता मंजूर आलम, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव सहित अन्य पार्टी के प्रतिनिधियों ने रोक दिया. कार्य में स्थानीय व विस्थापितों को रखने की मांग की. बाद में मांग माने जाने पर वाहनों को छोड़ा गया. एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने कहा कि सोमवार की रात 12 बजे पावर प्लांट से उत्पादन बंद किया जायेगा. बंकर में जमा कोयले को खाली करने के लिए यूनिट को फुल लोड पर चलाया जा रहा है.
कंपनी और संवेदक के कामगारों का किया घेराव
डीवीसी पावर प्लांट के मेन गेट के पास मजदूरों ने सोमवार को एफजीडी का कार्य करने वाली कंपनी टेक्नो और कंपनी के एएमसी का कार्य करने वाले संवेदक केआर कंस्ट्रक्शन के कामगारों व अधिकारियों का घेराव किया. नेतृत्व बेरमो प्रखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने किया. सभी मजदूरों टेक्नो कंपनी के एएमसी में कार्य में रखे जाने की मांग की. श्री सिंह ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. टेक्नो कंपनी द्वारा केआर कंस्ट्रक्शन को दिये गये कार्य की भी जांच करने की जरूरत है. मौके पर राजेश कुमार, सुनील कुमार, दौलत सिंह, अशोक कुमार, नौशाद अंसारी, लखन तुरी, वीरेंद्र वर्मा, विशाल कुमार, भोला सिंह, कुंदन कुमार, पिंटू यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

