26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बेरमो में भाईचारा के साथ मनी ईद

Bokaro News : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में ईद का त्योहार सोमवार को भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रभात खबर टोली. बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में ईद का त्योहार सोमवार को भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. बेरमो, गोमिया, चंद्रपुरा व नावाडीह प्रखंड की मस्जिदों में सुबह ईद की नमाज अदा की गयी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी. एक-दूसरे के घर जाकर भी लोगों ने बधाई दी. सेवई और लजीज व्यंजनों का आनंद लिया. कई जगह मेला और ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया. इसमें मुस्लिम के अलावा हिंदू धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया. त्योहार को लेकर अनुमंडल प्रशासन भी चौकस रहा तथा नमाज के वक्त पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे.

फुसरो. फुसरो शहर के मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज के लिए भीड़ रही. बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली ईदगाह, पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित मदरसा गुलशने मस्जिद, रहीमगंज स्थित जमा मस्जिद, भेड़मुक्का, पटेल नगर की मदनी व मक्का मस्जिद, गुलशने अजमेर पुराना बीडीओ ऑफिस, राजाबेड़ा शाह मोहल्ला मस्जिद, राजाबेडा अंसारी मोहल्ला मस्जिद, सेंट्रल कॉलोनी मकोली, अमलो बस्ती, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, घुटियाटांड़, पिछरी, अंगवाली, चलकरी आदि की मस्जिदों में सैकड़ों लोगों ने अकीदत के साथ नमाज अदा की और अमन की दुआ मांगी. बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल मैदान के ईदगाह में हाफिज एहशानुल हौदा ने नमाज अदा करायी. बच्चों ने नये कपड़े पहन कर ईद की नमाज घर में पढ़ने के बाद बड़ों से ईदी ली. इसके बाद ईद की खुशी मनाते हुए खूब मस्ती की. फुसरो शहर के कई मुस्लिम बहुल मोहल्लों को रंग-बिरंगे गुब्बारों व झालरों से सजाया गया था.

विधायक ने कई लोगों के घर जाकर दी बधाई :

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने भेड़मुक्का के मो मुस्तिकीन अंसारी, मो मनीर अंसारी, फुसरो नप के पूर्व वार्ड पार्षद जसीम रजा, पटेलनगर में मो रहमान, राजाबेड़ा के शाह मोहल्ला, अंसारी मोहल्ला, पुरनाटांड़ पिछरी के हाजी आलम, फुसरो बाजार के अख्तर हुसैन के आवास मन्नत निवास, रहिमगंज के स्व सफदर हुसैन, पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित रजानगर निवासी सलीम जावेद के आवास, करगली बाजार के अबुतलहा, ढोरी स्टाफ क्वार्टर में परवेज अख्तर, अमलो बस्ती के अकबर अंसारी के घर जाकर लोगों को ईद की बधाई दी. मौके पर फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, रामदेव रविदास, जसीम रजा, मो महबूब, मो वसीम रजा, मो हासिम अंसारी, मंजूर हुसैन जिया, मो इलियास, महबूब आलम, मो फैजान, मो विक्की, मो कलाम खान, मो जावेद खान, ताहिर अंसारी, भोलू खान, कृष्ण कुमार, कृष्ण कुमार चांडक, राजू दिगार, सुशांत राइका आदि मौजूद थे.

फिल्म अभिनेता आमिर खान से मिले गोमिया के सुरेंद्र दास, दी बधाई

ललपनिया. ईद के मौके पर सहयोग जीवन फाउंडेशन के अध्यक्ष गोमिया के बेलाटांड़ निवासी सुरेंद्र दास फिल्म अभिनेता आमिर खान से मुंबई स्थित उनके आवास में सोमवार को मिले. उन्हें ईद की बधाई दी. आमिर खान ने उन्हें ईद पर सेवई खाने के लिए आमंत्रित किया था. श्री दास उत्तर मुंबई भाजपा के जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel