फुसरो, जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बिनोद बिहारी महतो करगली फुटबॉल ग्राउंड में ऑल मुस्लिम कमेटी बेरमो-फुसरो की ओर से जलसा का आयोजन किया गया. कारी सादिक हुसैन, हाफिज एहसानुल होदा, हाफिज मो अजमत, हाफिज अल्कामा सिबली, मोहिद्दीन, मुख्तार चतुर्वेदी, मो इरशाद, मौलाना मकबूल, मौलाना मुबारक, मौलाना जावेद आदि ने तकरीर व नात-ए-कलाम पेश किया. हाफिज सादिक हुसैन व मुख्तार चतुर्वेदी ने कहा कि अल्लाह के दिखाये हुए रास्ते पर चल कर अल्लाह को राजी किया जा सकता है. हर बुरे काम से तौबा करें और नबी के बताये रास्ते पर चल कर कौम और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ करें. पैगंबर-ए-इस्लाम ने दुनिया को शांति व भाईचारे का पैगाम दिया.
उलेमाओं ने कहा कि बच्चें अपने वालिदेन की नाफरमानी ना करें, उनकी खिदमत करें. मां के कदमों तले जन्नत है. पिता जन्नत की कुंजी हैं. मोहम्मद साहब पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये. उन्हाेंने पुरानी प्रथा को समाप्त कर सभी को समानता का अधिकार दिया. जलसा का संचालन मौलान मुबराक ने किया. मौके पर हाफिज मो अजमत, हाफिज नईम, हाफिज हाशिम रजा, हाफिज असलम, मौलाना इशरफिल, मौलाना हाशिम, मौलाना तौफीक, मौलाना मो नेजाम, मो इम्तियाज, अमन रजा, मो शहजाद, मो इसफान, मो दिलबर सहित कमेटी के दर्जनों लोग मौजूद थे. इससे पूर्व फुसरो स्थित राजाबेड़ा, भेड़मुक्का, बस्ती पटेलनगर, रहिमगंज, पुराना बीडीओ ऑफिस, मकोली, घुटियाटांड़, सुभाषनगर आदि जगहों से जुलूस निकाला गया. जुलूसों में शामिल लोग हाथों में इस्लामिक झंडे लेकर नारे बाजी करते हुए फुसरो शहर का भ्रमण कर करगली गेट पहुंचे. जुलूस के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस जगह-जगह तैनात थी.जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी नबी के मौके पर ऑल मुस्लिम कमेटी बेरमो-फुसरो की ओर से करगली ग्राउंड में रक्तदान शिविर लगाया गया. मौके पर 40 लोगों ने रक्तदान किया. मेदांता रांची के चिकित्सक राजेंद्र कुमार व उनकी टीम ने रक्त संग्रह कार्य किया.
गूंजा नारा- सरकार की आमद मरहबा
बोकारो थर्मल. राजा बाजार, नूरी नगर, निशन हाट, सीसीएल कारो स्पेशल फेज दो तथा नयी बस्ती से जुलूस निकाला गया और लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दिया. जुलूसों में शामिल लोग सरकार की आमद मरहबा व अन्य नारे लगाते हुए विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और कब्रिस्तान के समीप आयोजित जलसा में शामिल हुए. जुलूस के दौरान स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव, अनि अजीत कुमार, भागीरथ महतो, अरविंद मेहता, पंकज भारद्वाज, सीआइएसएफ के अनि कपिल भैरा जवानों के साथ मौजूद थे. जुलूस में मो शाहजहां, मंजूर आलम, वाजिद हुसैन, मो कलीमुद्दीन, सुलेमान अंसारी, ऐनुल हक अंसारी, मो मनीरुद्दीन, महबूब आलम, मो तमन्ना, रिजवान अहमद आदि उपस्थित थे. महुआटांड़. ललपनिया स्थित जीरो प्वाइंट मैदान में कोदवाटांड़, जरवाटांड़, बैंक मोड़ व ललपनिया बस्ती के लोग जुटे. पैगंबर मुहम्मद साहब की पैदाइश का जश्न मनाया और नबी की सीरत, तालिमात और उनके लाये गये पैगाम को भी याद किया गया. नबी की शान में नाते पढ़ीं गयीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

