Bokaro News : रिम्स रांची के विभिन्न विभागों के लिए पीजी में गोमिया प्रखंड के होसिर रथटांड़ निवासी डॉ रुपम कुमारी एमडी फिजियोलॉजी में 71.13 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रिम्स की टॉपर बनी हैं. इस उपलब्धि के लिए डॉ रुपम को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा. होसिर रथटांड़ निवासी भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति की पुत्री डॉ रुपम की इस सफलता पर प्रजापति कुम्हार महासंघ के बोकारो जिलाध्यक्ष शेखर प्रजापति, योगेंद्र प्रसाद, तारमेश्वर प्रजापति, कमलेश कुमार सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है. डॉ रुपम ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. डॉ रुपम ने बताया कि वर्तमान में वह गिरिडीह के जमुआ प्रखंड में पदस्थापित हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि वह चिकित्सा के क्षेत्र में आये और लोगों की सेवा करें. उन्होंने डीएवी तेनुघाट से प्रथम श्रेणी से दसवीं उत्तीर्ण की. इसके बाद रांची श्यामली से प्लस टू 2013 मे प्रथम श्रेणी से पास की और मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा चलीं गयी. इसके बाद रांची रिम्स में नामांकन कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है