Bokaro News : गांधीनगर. एसबीआइ डीवीसी बेरमो माइंस के स्थानांतरण को रोकने को लेकर गुरुवार को बेरमो सीम, बैदकरो गांव, चलकरी कॉलोनी, डीवीसी कॉलोनी आदि क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल बेरमो विधायक जयमंगल सिंह से उनके ढोरी स्थित कार्यालय में मिला. लोगों ने कहा कि बैंक द्वारा अचानक इसे बोकारो कोलियरी एसबीआइ शाखा में स्थानांतरित करने से संबंधित सूचना सूचनापट्ट पर चिपका दी गयी है, जबकि बैंक में अभी भी काफी संख्या में ग्राहक हैं. इनमें जहां व्यवसाय वर्ग है वहीं सैकड़ो वृद्धा, विधवा, विकलांग सहित अन्य सरकारी योजनाओं के भी लाभुक शामिल हैं, जिन्हें बैंक का स्थानांतरित होने से चार किलोमीटर दूर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए बैंक का स्थानांतरण नहीं होना चाहिए. विधायक श्री सिंह तुरंत एसबीआइ के रीजनल मैनेजर से बातचीत की और कहा कि यह ग्रामीणों की जन भावना के विपरीत लिया गया निर्णय है और यहां बैंक की बहुत ही पुरानी शाखा है इसे स्थानांतरित करना जनहित में नहीं है. इसलिए इसे यथास्थिति बनाये रखा जाये. इसके बाद विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि फिलहाल बैंक स्थानांतरण नहीं होगा. मौके पर पूर्व मुखिया ललन सिंह, दिगंबर महतो, टीपू महतो, पवन सिंह, दीपक सिंह, अरविंद सिंह, अभिषेक सिंह, पप्पू सिंह, देवी सिंह, नीरज पंडित, संजय सिंह, मथुरा सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, प्रमोद शर्मा, नायर हुसैन, गुड्डू सिंह, अमरेंद्र दुबे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

