Bokaro News : कथारा. पर्यटन, कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा 17 एवं 18 जनवरी को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम में दो दिवसीय युवा ज्ञान समागम होगा. इसमें केबी कॉलेज बेरमो के दो छात्र-छात्राएं बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह जानकारी गुरुवार को केबी कॉलेज बेरमो के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने दी. बताया कि राज्य के विश्वविद्यालयों से 30 से अधिक सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी समागम में होने वाले वाद विवाद एवं क्विज में हिस्सा लेंगे. बताया कि केबी कॉलेज बेरमो से जंतु शास्त्र विभाग की छात्रा रोशनी दत्ता एवं भौतिकी विभाग के शिव शंभु कुमार भारती का नाम इसमें शामिल है. युवा ज्ञान समागम में कॉलेज के दो विद्यार्थियों के प्रतिनिधित्व करने पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डॉ अरुण कुमार राय महतो, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ साजन भारती, डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, डॉ मधुरा केरकेट्टा, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के रवींद्र कुमार दास, सदन राम आदि ने खुशी जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

