10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजीएच में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल होंगे 50 डॉक्टर व 100 नर्स, जानें इंटरव्यू की तरीख व योग्यता

बीएसएल में डॉक्टर और नर्सों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इस अभियान के तहत इंटरव्यू के माध्यम से 15 से 26 मई 2021 तक बीजीएच में 50 डॉक्टर व 100 नर्स कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल होंगे. इससे संबंधित नोटिफिकेशन बीएसएल की ओर से शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. नर्स या डॉक्टर के पद पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 15 मई 2021 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं.

Sarkri Naukri In Jharkhand, Nurses Vacancy in jharkhand बोकारो : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की तैयारी में बीएसएल की टीम जुटी हुई है. बीएसएल के एचआरडी सेंटर में लगभग 50 बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार किया जा रहा है. बोकारो जनरल अस्पताल में कोविड के उपचार के लिए 100 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड तैयार हो रहे हैं. बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए बीएसएल अनुबंध पर डाक्टरों और नर्सों की बहाली के प्रयास में भी जुटा है.

बीएसएल में डॉक्टर और नर्सों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इस अभियान के तहत इंटरव्यू के माध्यम से 15 से 26 मई 2021 तक बीजीएच में 50 डॉक्टर व 100 नर्स कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल होंगे. इससे संबंधित नोटिफिकेशन बीएसएल की ओर से शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. नर्स या डॉक्टर के पद पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 15 मई 2021 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं.

डॉक्टर और नर्स के लिए यह है योग्यता
रिक्त पदों की संख्या –

डॉक्टर -50 और नर्स -100 है. नियुक्ति स्थान – बोकारो जिला, झारखंड होगा. शैक्षिक योग्यता : डॉक्टर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस पास होना जरूरी है. साथ ही मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है. नर्स के पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को बीएससी (नर्सिंग) या 10+2 इंटर साइंस से पास होने के साथ तीन वर्षीय जीएनएम डिप्लोमा हो.

डीएमएस कॉन्फ्रेंस हॉल में होगा साक्षात्कार

डॉक्टर और नर्स की बहाली अनुबंध पर एक माह के लिए होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार, बाद में इसे एक माह के लिए और बढ़ाया जा सकता है. डॉक्टर को 5000 रुपए प्रतिदिन (8 घंटे की ड्यूटी के लिए) और नर्स को 1000 रुपए प्रतिदिन (8 घंटे की ड्यूटी के लिए) वेतनमान मिलेगा. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को मूल प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक व एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है. साक्षात्कार बीजीएच के डीएमएस कॉन्फ्रेंस हॉल में होगा.

30 डॉक्टर व 30 नर्स की इसी माह निकली थी बहाली

इससे पहले इसी माह 30 डॉक्टर व 30 नर्स की बहाली अनुबंध पर निकाली गई थी. कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की तैयारी के लिए बीएसएल की टीम युद्धस्तर पर लगी हुई है. निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश के मार्गदर्शन में प्लांट से सीधे ऑक्सीजन की पाइप लाइन एचआरडी सेंटर और बीजीएच तक बिछाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है. कोरोना के उपचार के लिए गैसियस ऑक्सीजन (जीओएक्स) की सुविधा से लैस बिस्तरों की संख्या बीएसएल में बढ़ेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें